राष्ट्रीय (20/04/2015) 
नदी में गिरा हाईटेंशन तार, नहा रहे चार बच्चों की मौत

छतरपुर । मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक नदी में टूटकर हाइटेंशन तार गिरने के कारण फैले करंट से चार बच्चों की मौत हो गई। छतरपुर के टीकमगढ़ जिले में नदी के ऊपर से जाने वाला 11000 केवी का हाइटेंशन तार टूटकर रविवार को नदी में गिर गया। तार जब टूट कर गिरा उस वक्त बच्चे नदी में नहा रहे थे। तार गिरते ही पानी में करंट फैल गया, वहां नहा रहे बच्चे कुछ समझ पाते कि उससे पहले चार बच्चों की मौत हो गई।

मछौरा नदी पर टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम कछौरा गांव से हाईटेंशन का तार गुजरता है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चारों बच्चों के शव नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए है। पुलिस के मुताबिक, "रविवार दोपहर कौशन (16), बृजेन्द्र, दीपक (15) और सुनील अहिरवार गुडार नदी में नहाने उतरे। उसी दौरान नदी के ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर लडकों के पास गिरा और पानी में करंट फैल गया जिससे चारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।"

जिला कलेक्टर केदारलाल शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय के करीब 48 किमी दूर जतारा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के आधिकारियों से तत्काल इस लाइन पर विद्युत प्रवाह बंद कराया गया और तहसीलदार को घटना स्थल पर भेजा गया है। घटना की जांच कर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक चारों लड़के अहिरवार जाति के बताए जा रहे हैं।

Copyright @ 2019.