राष्ट्रीय (20/04/2015) 
अब विदेशों में मोदी का पीछा करेंगे कांग्रेस प्रवक्ता

नई दिल्ली । कनाडा में पुरानी सरकारों को दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि अब उसके प्रवक्ता विदेशों में मोदी का पीछा करेंगे। 

कांग्रेस योजना बना रही है कि उसके प्रवक्ता विदेश जाएंगे और कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, 'अब प्रधानमंत्री जहां भी जाएंगे, हमारे प्रवक्ता वहीं जाकर उनके आरोपों का जवाब देंगे। अब हम और ज्यादा नहीं झेल सकते।'

तीन देशों के दौरे पर गए मोदी ने जर्मनी और कनाडा में भारत की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे गंदगी फैला कर गए हैं जिसे साफ करना है। इस बयान से कांग्रेस बौखलाई हुई है। उसका कहना है कि मोदी विदेशों में भी चुनाव प्रचार जैसे भाषण दे रहे हैं और देश की छवि खराब कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कनाडा में वहां के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की मौजूदगी में करीब 10 हजार भारतीयों के सामने कहा था कि उनकी सरकार को स्कैम इंडिया मिला था। उन्होंने कहा, 'जिन्होंने गंदगी फैलाई, वे जा चुके हैं। हम सफाई कर रहे हैं। भारत एक बड़ा देश है और इस सफाई में कुछ समय तो लगेगा।'

आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसा अब तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'नेहरू से मनमोहन सिंह तक किसी प्रधानमंत्री ने विदेशों में अपने देश की बुराई नहीं की। वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर विदेश जाते हैं, बीजेपी या आरएसएस के प्रतिनिधि बनकर नहीं। एक प्रधानमंत्री को ऐसी बातें बोलना शोभा नहीं देता जिस पर लोग मखौल बनाएं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।'

कांग्रेस ने मोदी के उस बयान को भी गलत बताया जिसमें कहा गया था कि 42 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कनाडा की यात्रा की। शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की 2010 की एक फोटो दिखाई जो द्विपक्षीय बातचीत के दौरान ली गई थी।

Copyright @ 2019.