राष्ट्रीय (09/05/2015) 
सरकारी गेंहू को ट्रैक्टर में ले जा रहा था, समिति अधिकारी को देखते ही फरार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के सिटी कोतवाली इलाके के मेरठ रोड पर कलिका स्टोरेज जनरल मिल्स (आटा मिल ) के गेट पर मेरठ जा रहे मंडी समिति के अधिकारी की नजर सरकारी गेहूं पर पड़ी अधिकारी को देखते ही ट्रेक्टर सवार गेहूं से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को छोड़ फरार हो गया । समिति अधिकारी ने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारीयों और पुलिस को दी । अधिकारीयों ने पुलिस को साथ लेकर आटा मिल पर छापा मारा । अधिकारीयों के  आटा मिल में पहुंचते ही वहां हड़कम्प मच गया । आप को बता दे कि मीडिया कर्मियों को दबंग आटा मालिक के कर्मचारियों ने मिल में घुसने नहीं दिया गया । तक़रीबन एक घंटे बाद अधिकारी मिल से निकले और मीडिया कर्मियों को देखते ही चुप्पी साध ली अधिकारी एक दूसरे पर मामले को टालते होवे वहां से चले गये बताया जा रहा है कि ये आटा मिल कांग्रेस के नेता दयानंद गुप्ता का है जिसके दबाव में अधिकारी मामले को दबा रहे है । इस सारे मामले पर दयानंद गुप्ता से बात करनी चाही तो नेता जी ने मिडीया  कर्मियों से मिलने से मना कर दिया ।  वही इस मामले पर एडीएम से बात की गई तो एडीएम ने कैमरे पर कुछ नहीं बताया मगर मामले की जाँच एसडीएम से करने की बात जरूर कही
Copyright @ 2019.