राष्ट्रीय (16/05/2015) 
तबादला नीति से प्रतिबंध हटने के बाद भारी फेरबदल

भोपाल । मध्यप्रदेश में तबादला नीति पर लगा प्रतिबंध 14 अप्रैल से हटने के बाद से ही जिस दिन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार शुक्रवार 15 मई को वह दिन आ ही गया। शुक्रवार के दिन ताबड़तोड़ कई तबादलों की लिस्ट जारी हुई।

प्रदेश में 74 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। इसके अलावा 3 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को भी नई पदस्थापना दी गई।

ताजा तबादलों में सीहोर एसपी रमन सिंह सिकरवार को भोपाल के नए डीआईजी का प्रभार दिया गया है। जबकि भोपाल डीआईजी, डी. श्रीनिवास वर्मा को रीवा आईजी के रूप में भेजा गया है। ग्वालियर के एसएसपी संतोष सिंह को इंदौर का डीआईजी बनाया गया है।

तबादलों पर लगी सरकारी रोक हटने के बाद पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए और शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय ने 171 सब इंस्पेक्टरों के तबादलों की सूची जारी की। शुक्रवार को राज्य शासन के खनिज विभाग ने भी 52 खनिज अधिकारियों के स्था।नान्त्रण आदेश जारी किये हैं।

Copyright @ 2019.