राष्ट्रीय (21/05/2015) 
23 मई को कौमी एकता कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन
22 को कव्वाली एवं 23 को लंगर एवं संदल  
सिवनी। शहंशाहे सिवनी हजरत मिया मोहम्मद शाह वली र.अ. के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कौमी एकता संदल एवं लंगर कमेटी द्वारा दो दिवसीय कार्यकर्मो का आयोजन किया गया है। जिसमें 22 मई को बडा मिशन स्कूल काॅम्पलैक्स के सामने रात 9 बजे से दरबार ग्रुप द्वारा कलामे ख्वाजा की प्रस्तुति दी जाएगी ।
उक्ताश्या की जानकारी देते हुए कौमी एकता संदल एवं लंगर कमेटी के अध्य्ाक्ष असलम बाबा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष परवेज अंसारी ने कमेटी के मीडिया प्रभारी मो. हसीब हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि विगत 25 वर्षों से शहंशाहे सिवनी के उर्स के मौके पर कौमी एकता संदल एवं लंगर कमेटी कार्यक्रम आयोजित करती चली आ रही है। इसी तारतम्य में 23 मई को मिशन स्कूल काॅम्पलैक्स में ही दोपहर 2 बजे से लंगर का प्रोग्राम रखा गया है। 23 मई को ही शाम 7 बजे से 9 बजे तक कमेटी द्वारा सामाजिक संस्थाओं एवं समाज हित में कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के पश्चात संदल निकाला जायेगा, जो कि शहर के मुख्य मार्गों का गस्त करते हुए बडी ज्य्ाारत दरगाह पहुंचेगा, ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ एवं फतेहपुर सीकरी से लाई हुई चादर अकीदत और मोहब्बत के साथ पेश की जाय्ोगी।
कमेटी द्वारा जिन सामाजिक संगठनों एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया जाना है उनमें मातृशक्ति संगठन, सांई महिला मंडल, 1॰8 एम्बुलेंस, निर्भया मोबाईल, डी.बी. नायर, अमित विश्वकर्मा यातायात, राजेश माथरे यातायात, राजेंद्र पांडे एमपीईबी, आर.के. विश्वकर्मा एमपीईबी, संजय रोही कलेक्टेट, संजय यादव बंडोल पुलिस, हमीद बाबा बालाघाट, हरीश पराते नगरपालिका, बबलू पहलवान गणेश चौक, कमल लहौरिया, तामसिंह बघेल, राजेंद्र शुक्ला नैनपुर, राजेश राजपूत सुनेरा, वहीद भाई भीमगढ, वीरेंदर भट्ट जिला चिकित्सालय, एन.आर. धुर्वे, वहीद भाई, बैनगंगा सेवा अभियान समिति एवं दरबार गुप्त को शामिल किया गया है। कमेटी द्वारा समस्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह का किया गया है।
Copyright @ 2019.