राष्ट्रीय (25/05/2015) 
बिजली उपभोक्ता और किसान भाजपा सरकार के निशाने पर - धनेन्द्र साहू
रायपुर/25 मई 2015। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा पुनः 11 से 14 प्रतिषत तक बिजली के दाम बढ़ाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अभनपुर  विधायक धनेन्द्र साहू ने इसे प्रदेश की जनता के साथ विश्वासधात कहा। भाजपा सरकार ने राज्य और केन्द्र सरकार ने जनादेष प्राप्त करने के लिये महंगाई कम करने का वादा किया और चुनाव लड़ा और जीता। अब सरकार उपभोक्ताओं के सीने में खंजर भोगने का काम कर रही है। बिजली के दाम की बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा मध्यम वर्गीय एवं किसानो पर पड़ेगा। छत्तीसगढ़ की सरकार के निषाने पर पहले से ही किसान है हर स्तर पर किसानो की उपेक्षा की जा रही है। बिजली कंपनियों की बदइंतजामी के लिये राज्य की भाजपा सरकार जिम्मेदार एवं दोशी है। कांग्रेस मांग करती है कि बिजली के दाम तत्काल वापस करे और प्रदेष की जनता को राहत पहुंचायें। 
Copyright @ 2019.