राष्ट्रीय (10/06/2015) 
फिरौती मामले में 2 आरोपियों को न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड
कैथल  :- 10 लाख रुपए फिरौती के लिए युवक का अपहरण कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या व शव खुर्द-बुर्द करने के मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों का मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस ने तत्परता व मुस्तैदी पुर्वक कार्रवाही करते हुए घटना के 24 घंटों मध्य मामला सुलझाते हुए खुलाशा करने में सफलता हासिल की है। वारदात में लिप्त तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के सरगर्मी पुर्वक प्रयास किए जा रहे है। प्रवर पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ सीटी इंस्पेक्टर विरेंद्र ङ्क्षसह ने आरोपी राहुल व लवीश वासी महादेव कलोनी का 9 जून को अदालत से 2 तक पुलिस रिमांड हासिल किया है। गौरतलब है कि महादेव कलोनी वासी राजेंद्र कुमार की शिकायत अनुसार 7 जून की बाद दोपहर अज्ञात व्यक्तियों ने उसके 19 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए अजय के ही फोन द्वारा 10 लाख रुपए फिरौती की मांग करने लगे। इसी रात फतेहपुर सिरसा ब्रांच नहर मुंदडी के पास मिले शव की अगले दिन अजय के रुप में शनाख्त हुई। गिरफ्तार किए गये दोनों आरोपियों ने कबुला कि उन्होंने योजना तहत अजय को बुलाकर बाईक पर अपह्त करके ले गए, जहां शराब पीने उपरांत भांडा फूटने के डर से तेजधार हथियार  द्वारा हमला कर अजय की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से बाइक का पट्रौल छिड़क कर आग लगा दी। आरोपियों से गहनता पुर्वक व्यापक पुछताछ की जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.