राष्ट्रीय (13/06/2015) 
मामूली विवाद में दबंग ने छत पर सो रहे पूरे परिवार पर फेंका बारूद भरा हथगोला
महोबा जनपद के क़स्बा चरखारी में पैसों को लेकर हुए मामूली विवाद में दबंग पड़ोसियों ने पूर्व में मारपीट कर झूठा पुलिस में मुकदमा लिखाया था मारपीट से घायल एक युवक की मौत हो गई ! जिसकी शिकायत पुलिस से करने पर दबंग ने छत में सो रहे पूरे परिवार पर बारूद भरा हथगोला फेंक दिया ! जिसमे 8 वर्षीय मासूम और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि अन्य सदस्य बाल बाल बच गए ! पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ! घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी फरार है !
कोतवाली चरखारी क़स्बा के मुहल्ला वीपार्क निवासी सलमान का अपने ही पडोसी अनिल से 5 हजार रुपये को लेकर मामूली विवाद चल रहा था ! 5 दिन पूर्व इसी विवाद के चलते अनिल और उसके दो पुत्रों ने सलमान के घर ने घुसकर उसे और उसके बेटे नसीर और भतीजे आमिर को बेरहमी से मारा पीटा था ! जिसे आमिर को गंभीर चोटें आई थी यहीं नहीं दबंगों ने पुलिस ने झूठी शिकायत कर सलमान और नसीर को जेल भिजवा दिया ! वहीँ मारपीट से घायल हुए आमिर की मौत हो गई ! जिसको लेकर दबंगों ने पीड़ित परिवार को पुलिस में शिकायत करने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी थी ! परिजनों का आरोप है कि बीती देर रात जब छोटे छोटे बच्चों के साथ पूरा परिवार सोया हुआ तभी एक बारात की आड़ लेकर दबंग अनिल ने पूरे परिवार को जान से मारने की नियत से पीड़ित के घर पर बारूद से भरा हथगोला फेंक दिया ! बम के फटते ही छत में सो रही 8 वर्षीय मासूम अनम और उसकी नानी शहनाज बुरी तरह जख्मी हो गई ! घर के बाकि सदस्य बाल बाल बच गए ! घायलों को इलाज के लिए नाजुक हालत में झाँसी मेडिकल के लिए रिफर कर दिया गया ! इस घटना से पूरा परिवार डरा सहमा है ! सभी पडोसी दबंगों के ख़ौफ़ से डरे हुए है ! जबकि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अनिल और  उसके दोनों पुत्र फरार बताये गए है ! यदि फेंकें गए हथगोले की क्षमता अधिक होती तो कई जाने जा सकती थी ! हथगोले की चपेट में आई मासूम अनम अस्पताल में ज़िंदगी मौत से लड़ रही है वहीँ उसकी नानी शहनाज की हालत िस्थर बनी हुई है !
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ पुलिस ने फेंके गए हथगोले के टुकड़ों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है ! पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है ! पुलिस घटना के दोनों पहलुओं की जाँच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है ! फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है !
Copyright @ 2019.