राष्ट्रीय (15/06/2015) 
अमीरो को फंसाकर देते थे बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी
हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र जिले से कुरुक्षेत्र-कैथल व आसपास के जिलों में अमीर लोगों को दोस्ती के जाल में फंसाकर, बलात्कार का झूठा मुकद्दमा दर्ज करवाने की धमकी देने और बाद में लाखों रुपये की मांग करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। 
पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस गिरोह की एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 5.70 लाख रुपये की नकद राशि, एक रिवाल्वर, प्वाइंट टू-टू के जिंदा कारतूस व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। अहम पहलू यह है कि पुलिस ने इनके कब्जे से पुलिस पहचान पत्र भी मिला है। संभावना है कि यह पहचान पत्र फर्जी है। इस पहचान पत्र को बनाने वाले और अन्य पहलुओं की छानबीन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 
उन्होंने बताया कि कैथल के एक व्यक्ति ने 13 जून को सदर पुलिस थाना में एक मुकद्दमा दर्ज करवाया कि कुरुक्षेत्र की एक युवती अपने दोस्तों के माध्यम से ब्लैकमेलिंग करने का धंधा कर रही है। इस गिरोह ने अब तक 25 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए और 35 लाख रुपये राशि की ओर डिमांड कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले को महज दो दिन में ही सुलझा दिया। सीआईए-2 के इंचार्ज व उसकी टीम के सदस्यों ने कुरुक्षेत्र की रहने वाले गिरोह की प्रमुख सदस्या जुलिया (काल्पनिक नाम) को बीती रात कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान इस युवती ने कई ओर नामों का खुलासा किया। पुलिस ने युवती द्वारा बताए गए नामों के आधार पर गिरोह के सरगना वीरेंद्र कुमार डिफेंस कालोनी कैथल, सतीश कुमार निवासी गांव जडौला जिला कैथल व दो अन्य सदस्यों जसविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र निवासी गांव बारना व जगदीप सिंह उर्फ पप्पू निवासी ढांड को जीटी रोड सेक्टर-2-3 के कट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने जुलिया के कब्जे से 1.30 लाख रुपये, वीरेंद्र से 3 लाख 10 हजार नकदी, वारदात में प्रयोग की सेंट्रो कार, सतीश के कब्जे से एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, 40 हजार रुपये की नकदी व हरियाणा पुलिस का एक जाली पहचान पत्र तथा जसविंद्र के कब्जे से 90 हजार रुपये की नकद राशि बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि इससे पहले ज्योतिसर और कैथल में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और उनमें मोटी रकम वसूल चुके हैं। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी और बाकी नकद राशि तथा अन्य पहलुओं की तह तक जाने और गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
Copyright @ 2019.