राष्ट्रीय (16/06/2015) 
किन्नर बनकर उड़ाये पचास हजार
- लिफ्ट लेकर बनाया पीड़ित को अपना निशान 
- प्लानिंग के तहत अपनी हरकतों से ध्यान बटा कर उड़ाई नगदी 

नई दिल्ली। दिल्ली में जैसे-जैसे पुलिस हाई टेक होती जा रहीं है वही बदमाश भी अधिक चतुर बनते जा रहे है ताजा मामला राजौरी गार्डन इलाके का है जहां किन्नर का भेष धरकर दो बदमाशों ने कार सवार युवक की नगदी उड़ा ली। जब तक युवक को इस बात की जानकारी मिलीं तब तक किन्नर का भेष धरे दोनों बदमाश फरार हो चुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीडि़त अमित चौधरी (38) इंद्रपुरी के मैन मॉर्केट स्थित मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह इंद्रपुरी स्थित मैन मॉर्किट में ही अपना खुद का बिजनैस करते हैं। रविवार के दिन वह कुछ सामान खरीदने राजौरी गार्डन के टीडीआई मॉल आए हुए थे। इसके लिए वह अपने साथ कुछ नगदी भी लाए थे। मॉल पहुंचकर उन्होंने खरीददारी की और देर रात करीब पौने 11 बजे वह अपनी लांसर कार से घर के लिए निकल पड़े, जब वह 12 बजे के करीब राजा गार्डन चौक स्थित लाल बत्ती पर पहुंचे तो 2 किन्नर लड़कियों ने उनसे गाड़ी में लिफ्ट मांगी। अमित ने इंसानियत के नाते उन्हें मायापुरी चौक तक अपनी कार में बैठा लिया। जब अमित उन्हें लेकर एमएस मार्ग की रेड लाइट पर पहुंचा तो दोनों किन्नरों ने उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। इसी दौरान अमित को शक हुआ कि ये दोनों किन्नर नहीं, उनके भेष में कोई और ही हैं। जिसके बाद अमित ने गाड़ी को पास में ही बने पैट्रोल पंप पर रोक उन्हें उतार दिया। इसके बाद जब अमित मायापुरी चौक पहुंचे तो उन्होंने अपना डैश बौर्ड चैक किया, जिसमें से 50 हजार रूपए नदारद थे। 
Copyright @ 2019.