राष्ट्रीय (17/06/2015) 
नकली इडव्लूएस सर्टिफिकेट से एडमिशन कराने वाले धराए
-- दिल्ली के नामी स्कूलों में करवाते थे एडमिशन 
-- गिरोह के चार लोग किये अपराध शाखा ने गिरफ्तार 
-- गिरोह ने अब तक नकली 250 सटिफिकेट बनाये है 


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नकली इडव्लूएस सर्टिफिकेट बनवाकर राजधानी के नामी स्कूलों में एडमिशन कराने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है , यह आरोपी लोगों को राजधानी के नामी-गिरामी स्कूलों में एडमिशन के नाम पर तीन से दस लाख रूपयें तक वसूलते थे। पुलिस ने इनके पास से कम्प्यूटर, नकली रबड़ स्टम्प, सॉफ्टवेयर और खाली प्रोफार्म बरामद किए है। अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि यह गिरोह स्कूल प्रशासन के साथ मिलीं भगत करके एडमिशन करवाता था। एडमिशन के लिए नकली वोटर कार्ड और नकली इडव्लूएस सटिफिकेट का प्रयोग किया जा रहा था करीब एक महीने पहले इस माफत शिकायत दर्ज कराई गयी थी जिसके बाद लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश शर्मा,अनिल कुमार, सुदामा सिंह और धरम सिंह के रूप में हुई है इस काम के लिए बाकायदा गिरोह ने बिचोलिये छोड़े हुए थे जो लोगों को एडमिशन का प्रलोभन देकर लाते थे। कई मामलों में ऐसा भी हुआ है कि इस गिरोह ने बच्चे का एडमिशन करवा दिया उसके बाद बच्चे का नाम सटिफिकेट के अनुसार किया गया। पुलिस ने एक गुप्त सुचना के बाद बुद्ध विहार से बिचोलिये अनिल कुमार को गिरफ्तार किया था जिसकी जानकारी के बाद अन्य तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अंदाजा है कि अभी तक इस गिरोह ने करीब 250 नकली इडव्लूएस सटिफिकेट का प्रयोग स्कूलों में एडमिशन के लिए किया है। फिलहाल पुलिस उन स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी में है जिन स्कूलों में इन नकली इडव्लूएस सटिफिकेट की बदौलत एडमिशन किये गए है इन स्कूलों में डीपीएस रोहिणी, आर के पुरम, बसंत कुंज, मथुरा रोड, हुमायु रोड, लांसर कान्वेंट स्कूल, रेयान इंटरनेश्नल, मोंटफोर्ड स्कूल, जीडी गोयनका रोहिणी , विकास भारती, बाल भारती प्रीतमपुरा और हेरिटेज स्कूल रोहिणी शामिल है। 

-- गौरतलब है कि इडव्लूएस कोटा गरीब बच्चों के लिए बनाया गया है ताकि गरीब बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके लेकिन इस गिरोह ने नकली इडव्लूएस सटिफिकेट बनवाकर सैकड़ों गरीब बच्चों से उनका हक़ छीन लिया। इस गिरोह ने पैसे लेकर अमीर परिवारों के बच्चों का एडमिशन इडव्लूएस कोटे से करवा दिया।
Copyright @ 2019.