राष्ट्रीय (18/06/2015) 
पेट्रोल पम्प में बवाल-पुलिस और सत्ता पक्ष आपस में झड़प

फतेहपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज स्थित भारत पेट्रोलियम में पुलिस और पेट्रोल पम्प कर्मियों में जमकर हाथापाई हुई। बाद में सत्तापक्ष  के लोग जहां बीच बचाव करने पहुंचे वहीं दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप की बौछारें होती रही।

फतेहपुर के ज्वालागंज स्थित पेट्रोल पम्प में कुछ पुलिस वाले ये कहकर पेट्रोल पम्प कर्मी से भिड़ गये कि पेट्रोल में पानी मिला है। लेकिन पुलिसिया रोआब यहां पर फेल होता नजर आया क्योंकि ये पेट्रोल पम्प समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमरदीप सिंह का है। थोड़ी ही देर में जहां पुलिसिया मोहकमा भारी मात्रा में पहंुचा तो सत्ता पक्ष के लोग भी बीच बचाव करने पहुंच गये। जहां पुलिस के अधिकारी अपने अधीनस्थों के बचाव में आगे आये तो सत्ता के रौब में समाजवादी पार्टी के नेता भी अपने जिला उपाध्यक्ष का पक्ष लेते रहे। इस दौरान पेट्ोल पम्प मालिक और सपा के जिला उपाध्यक्ष अमरदीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने उनके कर्मियों से बेवजह मारपीट की है और दस लाख रूप्ये भी उनके लुट गये है। वहीं कोतवाल राम सूरत सोनकर ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है इस बावत वो लड़के की कसम तक खा रहा है। तो वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष की बात सुनी जा रही है समझौता करा लिया जायेगा। इस दौरान मौके पर पहुंची सैम्पलिंग टीम ने पेट्ोल का सैम्पल भरकर कार्यवाही करती रही। खास बात ये रही कि एक तरफ अपनी हनक से जानी जाने वाली पुलिस आज बेबस दिखी तो सत्ता के रोआब गांठने वाले लोग जिनके सहारे रौब गांठते है उन्हीं से भिड़ गये अब नतीजा क्या निकलेगा ये तो पता नहीं लेकिन लोगों ने जमकर चुटकी इस बात की ली कि आज नहले पर दहले का आमना सामना हुआ है।
Copyright @ 2019.