राष्ट्रीय (21/06/2015) 
चार झपटमारों ने चार महीने में बनाई सेंचुरी
अब तक आपको सैंचुरी जैसी बातें अमूमन क्रिकेट में हीं सुनने को मिली होंगी। लेकिन दिल्ली पुलिस नें 4 ऐसे झपटमारों को पकड़ा है, जिन्होंने महज 4 महीने में 100 या फिर उससे ज्यादा झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया ।
दिल्ली पुलिस ने चार एेसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ महिसाआें को ही अपना निशाना बनाते थे। वो महिलाए जो अकेली किसी रास्ते से जा रही हो और सोने या किमती गहनें पहन रखें हो। ये शातिर बदमाश झपटमारी करनें के लिए फ्लाईट से चण्डीगढ़ और बैंगलोर जाते थें।  दरअसल ये चारो दिल्ली के बुराड़ी इलाके में किराए का कमरा लेकर रहते थें, लेकिन ये वारदात के लिए दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके में आते थे। इतना हीं नहीं इनका निशाना गुड़गाँव के पॉश इलाके भी थें। एक थानें में एक दिन में 3-4 स्नेचिंग के कंप्लेन से परेशान दिल्ली पुलिस को एक अहम सुराग मेहरौली इलाके में मिला, 19 जून को सुबह एक स्नेचिंग के दौरान मेहरौली पुलिस को CCTV में चोरों का सुराग मिला उसके बाद मेहरौली पुलिस और स्पेशल स्टाफ के लोगों नें टीम बनाई और मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घण्टे केे अन्दरइन चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
ये चारो झपटमार सिर्फ महिलाओं को हीं निशाना बनाते थें, लिहाजा दिल्ली पुलिस इसे दिल्ली में महिला सुरक्षा के नजिरिए से भी अहम मान रही है। पुलिस नें इनसे 9 चैन और दो बाईक बरामद की है।और आगे की पुछताछ जारी है, हो सकता है इनके गिरोह में और भी लोग हों।

राकेश सोनी
Copyright @ 2019.