राष्ट्रीय (27/06/2015) 
छठी कक्षा की छात्रा की संग्दिध हालत में मौत
--परिजन बार-बार बदल रहे है बयान
-- पहले बताया सीढ़ियों से गिरी है बाद में कहा फंदे से झूली है
नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर में छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा की मां जब घर पर पहुंची तब छात्रा मृत हालत में कमरे में पड़ी हुई थी। छात्रा का परिवार इस मकान में किराये पर रहता है मामले की सुचना पुलिस को मकान मालिक ने दी थी फिलहाल पुलिस कई कोणों से मामले की जांच कर रहीं है। मिलीं जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा की पहचान लक्ष्मी (13) के रूप में हुई है। छात्रा के परिजनों द्वारा बार-बार बयान बदलने से पुलिस को मामला संदिग्ध लगा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी परिवार के साथ जी ब्लॉक, गली नंबर- चार, वेस्ट करावल नगर में किराये के मकान में रहती थी। परिवार में पिता बलबीर और मां गुड्डी हैं। लक्ष्मी पास के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी। बृहस्पतिवार को मां-बाप दोनों काम पर गए हुए थे। शाम करीब 6 बजे मां जब घर लौटी तो उन्होंने लक्ष्मी को मृत पाया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो परिजनों ने बताया कि सीढिय़ों पर गिरने के कारण मौत हो गई। शुरुआती जांच में शक होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लक्ष्मी घर में अकेली थी। इसी दौरान उसने पंखे के सहारे लटक कर जान दे दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि परिवार के बयान बदलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Copyright @ 2019.