राष्ट्रीय (02/07/2015) 
अध्यापक से लोन दिलाने के बहाने ठगे लाखों
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के विजय विहार इलाके में सरकारी स्कूल में कार्यरत एक अध्यापक से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मकान बेचने व लोन दिलाने के नाम पर ठगी को अंजाम देते हुए 8 लाख रुपए ठग लिए। पीडि़त अध्यापक ने एक प्रोपर्टी डिलर व बिल्डर पर आरोप लगाया है। वहीं, अध्यापक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त अध्यापक की पहचान अवन्तिका सैक्टर-1 निवासी अशोक कुमार पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीडि़त ने बताया है कि वह बुद्ध विहार फेस-1 स्थित मित्तल प्रोपर्टी के कार्यालय पर गए और वहां मौजूद मुकेश मित्तल और उनके एक साथी अजय जैन से लोन पर घर खरिदने की बात कही। जिसके बाद मुकेश मित्तल ने उन्हें एक नई बन रही बिल्डिंग में फ्लोर दिखाते हुए बताया की यह बिल्डिंग वह बना रहे है। इसमें आप को फ्लोकर मिल जाएगा और उनकी पहचान कई बैंकों के मैनेजर से भी है, तो लोन भी हो जाएगा। 
जिसके बाद पीडि़त ने बिल्डिंग के पहली माले पर बन रहे एक टू रूम सेट के फ्लोर की बुकिंग करा दी और पैसगी की रकम भी दे दी। जिसके बाद प्रोपर्टी डिलर ने कई बार में उनसे कुल 8 लाख रुपए लिए और सभी की रसीद भी दी। पैसे लेने के बाद प्रोपर्टी डिलर ने काफी दिनों तक न तो लोन दिलाया और न ही बिल्डिंग में फ्लोर दिया। ऐसे में पीडि़त ने बैंक जाकर प्रोपर्टी पर लोन मिलने की बात का पता किया। जिसके बाद पता चला कि उस बिल्डिंग पर लोन नहीं मिल सकता। जिसके बाद पीडि़त ने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पैसे न देने और जान से मारने की धमकी देकर पीडि़त को भगा दिया। जिसके बाद पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright @ 2019.