राष्ट्रीय (02/07/2015) 
मात्र 200 रूपये छीनने पर की हत्या, तीन गिरफ्तार
-- मृतक ऑटो चालकों से जबरदस्ती पैसे छीनता था 
-- मृतक था 20 अपराधिक मामलों में संलिप्त 

नई दिल्ली।  एक बदमाश ने जब एक ऑटो चालक से पैसे छीने तो ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी गाला रेतकर हत्या कर दी। मृतक बदमाश करीब 20 अपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने इस हत्या के जुर्म में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान दीपक (22), बंटी (20), और अरमान (20) के रूप में हुई है जबकि मृतक की पहचान सलीम उर्फ़ गुड्डू उर्फ़ हकला के रूप में हुई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त बीनू बंसल के अनुसार 20/21 जून की रात पुलिस को ज्योति नगर थाना अंतर्गत लोनी रोड पर एक युवक का शव पड़ा होने की सुचना मिलीं थी जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस को वहां पर गाला रेता हुआ शव मिला, जिसकी दुकानदारों और आटो चालकों ने सलीम के रूप में पहचान की। पुलिस को जांच में पता लगा कि मृतक गोल चक्कर पर ऑटो चालकों से जबरन पैसे छीनता था और उन पैसों से नशा खरीदता था। जांच के दौरान पुलिस ने दीपक,बंटी और अरमान को हिरासत में लिया जिन्होंने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि सलीम ने ऑटो चालक दीपक  को चांटा मारा था और बंटी के सिर पर कट्टा ( देशी पिस्तौल) लगा दिया था, जिसके बाद दीपक की जेब से जबरदस्ती 200 रूपये निकल लिए थे जिसका बदला लेने के लिए दीपक ने सलीम को मारने की योजना तैयार की और अपने साथ बंटी,अरमान को मिलाया। 20/21 जून की रात को जब सलीम लोनी रोड पर एक चाय की दूकान के सामने रेहड़ी पर सो रहा था तब दीपक ने चाकू से सलीम का गाला रेत दिया, जबकि उस समय अरमान और बंटी यह देख रहे थे कि कोई उनको देख तो नही रहा है।     
Copyright @ 2019.