राष्ट्रीय (10/07/2015) 
आतंकवाद की असल वजह बेरोजगारी: पर्रिकर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि आर्थिक पिछड़ेपन और बेरोजगारी की वजह से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। पर्रिकर ने प्रदेश छावनी परिषद के अधिकारियों तथा पार्षदों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके जल्द निस्तारण पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
रक्षामंत्री ने सैनिकों को 'वन रैंक वन पेंशन' की खुशखबरी जल्दी देने का भरोसा दिलाया। छावनी में बैठक के बाद मनोहर पर्रिकर ने मीडिया से कहा कि देश में बीते कई वर्ष से आतंकवाद बढ़ने तथा पनपने का मुख्य कारण आर्थिक पिछड़ापन तथा बढ़ती बेरोजगारी है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक पिछड़ेपन का लाभ लेकर ही कुछ बाहरी ताकतें भारत की जड़ों को कमजोर करने में लगी हैं। देश के बेरोजगार युवा इन समाज विरोधी ताकतों के झांसे में आ रहे हैं। पर्रिकर ने कहा, 'हमारे देश में आतंकवाद व नक्सलवाद की सबसे ज्यादा समस्या आर्थिक रूप से बेहद पिछड़े क्षेत्रों में है। सरकार का प्रयास इन क्षेत्रों को किसी भी तरह से आर्थिक रूप से संपन्न बनाने का है। संबंधत योजनाओं पर काम हो रहा है।'
Copyright @ 2019.