राष्ट्रीय (15/07/2015) 
विश्व युवा कौशल दिवस का हुआ आयोजन
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मयूर विहार फेस-1 मे नेहरू युवा केंद्र पूर्वी दिल्ली व एच० जे० भाभा आई०टी०आई० मयूर विहार फेस 1 के संयुक्त रूप से विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया जिसमे 15 से 29 वर्ष के 300 युवक युवतियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन मोहित कुमार समाज सेवी पूर्वी दिल्ली द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र पूर्वी दिल्ली ने की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कत्याल चेरमेन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी एच० जे० भाभा आई०टी०आई० थे जिला युवा समन्वयक ने युवाओ का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री दावरा जो कौशल विकास और उद्यमिता पर राष्ट्रीय नीति का उद्देश्य,2015 की गति और मानक (गुणवत्ता) के साथ पैमाने पर स्किलिंग की चुनौती का सामना करने के लिए किया जाएगा। यह आम मानकों करने के लिए उन्हें पंक्ति और मांग केन्द्रों के साथ स्किलिंग लिंक करने के लिए, सभी कौशल गतिविधियों के लिए एक छाता ढांचा देश के भीतर से बाहर किया जा रहा है प्रदान करने के लिए लक्ष्य होगा। उद्देश्यों और उम्मीद परिणामों के नीचे बिछाने के अलावा, प्रयास भी उम्मीद परिणामों तक पहुंचने के लिए वाहन के रूप में कार्य कर सकते हैं, जो विभिन्न संस्थागत व्यवस्थाएं की पहचान करने के लिए किया जाएगा। राष्ट्रीय नीति भी देश भर में कौशल विकास के प्रयासों में सुधार रोजगार और उत्पादकता के लिए कौशल विकास लिंक करेगा मौजूदा संस्थागत नीति के भीतर गठबंधन किया जा सकता है पर स्पष्टता और जुटना प्रदान करेगा। प्रधानाचार्य बी॰एस॰नेगी ने आई०टी०आई० मे चलाये जा रहे कोर्स की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री दावरा जो विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जा रहा है वो युवाओ के लिए काफी फायदे मंद होगा क्योकि आज वक्त है शिक्षा के साथ कोई कौशल कार्य सीखना जो हमारा संस्थान उपलब्ध कराता आ रहा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन साथ मिलकर करने के लिए जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र पूर्वी दिल्ली को धन्यवाद दिया ओर आशा प्रकट कि की आगे भी ऐसे लाभकारी कार्यक्रम का आयोजन करते रहगे कार्यक्रम मे सहयोग एल सी राठोर उप प्रधानाचार्य, बिजेंदर कुमार शर्मा, एन के गुप्ता, हिमालय शर्मा, अमित कुमार, अभिषेक महरौलिया, रजनी, आयशा,सौरभ मीणा व आई०टी०आई०स्टाफ आदि का रहा साथ ही प्रधानमंत्री दावरा विश्व युवा कौशल दिवस का उद्घाटन का लाइव प्रसारण दिखाया गया तथा विश्व योगा दिवस पूर्वी जिले के प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य व जिला युवा समन्वयक ने प्रमाण पत्र वितरित किये,
Copyright @ 2019.