राष्ट्रीय (18/07/2015) 
नगर निगम की मीटिंग में हुआ जमकर हंगामा

यमुनानगर में नगर निगम के विकास कार्याे को लेकर तीन माह के बाद आज हाउस की मीटिंग हुई जिसमें पार्षदों ने जमकर हंगामा किया ऐसे में यहा पूरे पार्षद अपनी अपनी मांगो को लेकर प्रशासन से उल्झते रहे तो वही इस मौके पर जिले के तीन तीन विधायक पहुंचे जबकि पार्षद आरोप लगा रहे थे कि निगम के सफाई कर्मचारी शहर में सफाई न कर अधिकारियों के घरों में काम करने में लगे हुए है

यमुनानगर में आज तीन माह के बाद आखिरकार निगम की बैठक हो ही गई जोकि शुरू होते ही हंगामे में तबदील हो गई पार्षद यहा अधिकारियों पर एक के बार एक प्रहार करते रहे तो वही पार्षदों ने आरोप लगाए कि सफाई कर्मचारी शहर में तो सफाई नही करते लेकिन अधिकारियों के घरों में जरूर पहुंच जाते है वही आरोप तो यह भी लगा दिया कि जो अधिकारी रिटायर्ड हो चुके है उनके घरों में भी अभी तक सफाई कर्मचारी काम कर रहे है ऐसे में यहा पूरा हंगामा हाउस में पनप रहा था तो वही दूसरी तरफ इस मौके पर रादौर से विधायक इन बातो से कोई सरोकार न कर गहरी नींद में सोए हुए थे जबकि इस मौके पर पहुंचे अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया इन पार्षदों के हंगाम को टालने के लिए उन्होंने दस लाख रू शहर की लाइटो के लिए तो दे दिए 

मीटिंग के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए रतनलाल कटारिया ने कहा कि वह अंबाला के साथ साथ यमुनानगर के लिए भी बहुत कुछ करना चाहते है और अब केंद्र में जो लंबे समय से यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन को ए कलास बनाना चाहते थे उसके लिए अब केंद्र ने भी इस रेलवे स्टेशन को एक कलास बनाने की घोषणा कर दी है केंद्र ने रेलवे स्टेशन को ए कलास का दर्जा देते हुए कहा कि स्टेशन पर शापिंग माल होंगे और पूरा स्टेशन वाईफाई होगा
Copyright @ 2019.