राष्ट्रीय (26/07/2015) 
फेसबुक के प्यार ने ली 20 साल के युवक की जान
नई दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ फेसबुक का प्यार, लव, सेक्स और धोखे के कारण 20 साल के युवक ने की आत्महत्या सुसाइड नोट भी बरामद

दिल्ली: नई दिल्ली के यमुना विहार इलाके में मोहित नाम के युवक ने कल तडके अपने ही घर की छत पर टंकी में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन जो वजह पता चली उसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए आत्महत्या के बाद बरामद सुसाइड नोट से पता चला की मोहित ने आत्महत्या क्यों की दरअसल परिवार वालो के मुताबिक़ मोहित की दोस्ती फेसबुक पर दिल्ली के ही पंजाबी बाग़ की रहने वाली जुली (बदला हुआ नाम) से कुछ महीने पहले हो गई और मोहित रातभर जुली से बात करता रहता और मिलता जुलता भी लेकिन कुछ दिन पहले मोहित के होश उस वक्त उड़ गए जब किसी करन नाम के शख्स ने उसे फोन कर धमकाया और दावा किया की जुली उसकी पत्नी है
पुलिस सूत्रों की माने तो मोहित की डायरी के मुताबिक मोहित जुली से बहुत प्यार करता था इसी के चलते उसने अपनी और जुली के एक तस्वीर फेसबुक पर अपलोड कर दी जिसके बाद आए फोन ने मोहित को अन्दर तक तोड़ दिया फोन पर करन नाम का शख्स उसे धमकाया और कहा की जुली उसकी पत्नी और तेरी हिम्मत कैसे हुई फोटो डालने की, अब तक मोहित समझ चूका था की उसके साथ धोखा हुआ है और जिसे वो जान से भी ज्यादा चाहता है वो किसी दुसरे की पत्नी है परिजनों के मुताबिक़ जबसे ही वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था वाही दूसरी और करन ने पंजाबी बाग़ ठाणे में शिकायत कर दी थी जिसके बाद लगातार ठाणे से मोहित के पास कॉल आता थे पर डर के मारे वह कह देता की में मोहित का भाई बोल रहा हूँ और वह नहीं है 
मोहित के चाचा के मुताबिक शुक्रवार की रात भी जब मोहित उनके साथ बैठा उसके मोबाइल पर कॉल आई जिसके बाद मोहित काफी डर गया था और वह अपने कमरे में चला गया और सुबह उन्हें पता चला की उसने आत्महत्या कर ली जब उन्होंने मोहित के बाद फ़ोन देखा तो पता चला की पंजाबी बाग़ ठाणे से वो काल आई थी, मोहित की मौत बाद बरामद डायरी में भी उसने अपने और परिवार की जान को खतरा बताया है लेकिन सुसाइड नोट में मोहित ने अपनी मौत का जिम्मेवार किसी को नहीं ठहराया,
अब सवाल ये उठता की क्या मोहित ने पुलिस के टार्चर से परेशान होकर आत्महत्या की या फिर एक युवक लव, सेक्स और धोखे की भेंट चढ़ गया
इस दौड भाग भरी जन्दगी में सोशल मीडिया का चलन जोरो पर है, पर क्या इनके बारे में जागरूकता की जरुरत नहीं है? ताकि युवा इसके दुष्प्रभाव से बच सके,फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट और डायरी बरामद कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
Copyright @ 2019.