राष्ट्रीय (27/07/2015) 
ज़मीन कर कब्जे के प्रयास में कातिलाना हमले में 21 गिरफ्तार
कैथल : - 1.5 एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा लेने के प्रयास में कातिलाना हमला करने वाले 21 आरोपियों को ढ़ांड पुलिस ने तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी सोमवार को अदालत में पेश कर दिये गये, जहां से 2 आरोपियों का न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने बताया जाजनपुर वासी ताराचंद वासी जाजनपुर की शिकायत अनुसार रविवार शाम 6 बजे गाडिय़ों में सवार कुछ हथियारबंद आरोपियों ने उसके खेत की जीरी फसल नष्ट कर दी तथा खेत की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से फायर करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने महिलाओं से भी बदतमीजी करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गए। एसपी ने बताया थाना ढ़ांड एसएचओ सबइंस्पेक्टर अजीत राय व एएसआई मनोज कुमार की टीम ने तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए वारदात में लिप्त 21 आरोपी गिरफ्तार कर लिए है। एसपी ने बताया गिरफ्तार किए गये आरोपियों में निर्मल वासी कैलरम, राजेश वासी चौशाला, अनुराग वासी सुरता खेडा, जोगिंद्र व रमना वासी कुराड़, संदीप वासी बीरवावाला, संदीप वासी कैलरम, नरेंद्र वासी तारागढ़, ईश्वर वासी कसान, राकेश वासी कसान, हैप्पी वासी अलेवा, नरेश वासी कंडेला, दिनेश वासी मोहनगढ़, विक्रम वासी खरकबुरा, संजीव वासी खरकबुरा, खुशीराम वासी बौंगरा, अमनदीप वासी समालखा, ङ्क्षरकू वासी चीका, हरदेव वासी चीका, गुरजीत वासी टटियाना, देवेंद्र वासी टटियाना को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 1.5 एकड़ जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है, जिसे उपरोक्त आरोपी नाजायज तरीके से कब्जाना चाहते थे। सभी आरोपी सोमवार को अदालत में पेश कर दिये गए, जहां से आरोपी राजेश चौशाला व निर्मल कैलरम का वारदात में प्रयुक्त गाडी व असला बरामद करने हेतू अदालत से एक दिन के लिए पुुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जबकि शेष आरोपी अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिये गये।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.