राष्ट्रीय (29/07/2015) 
उद्धधोषित आरोपी 5 वर्ष बाद पीओ पकड़ो प्रकोष्ठ द्वारा गिरफ्तार
कैथल :- सेंधमारी के मामले में वारदात को अंजाम देने उपरांत भुमिगत रहते हुए पुलिस की नजरों में धूल झोंक रहे उद्धधोषित आरोपी को अंतत: करीब 5 वर्ष बाद पीओ पकड़ो प्रकोष्ठ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में लिप्त 11 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। अदालत के आदेशानुसार बुद्धवार को आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने बताया कि भगौड़ा पकड़ो प्रकोष्ठ प्रभारी सबइंस्पेक्टर उमेद सिंह की टीम ने अदालत द्वारा पीओ करार दिए जा चुके आरोपी गोकल उर्फ सतबीर वासी वार्ड नं. कलायत को सजूमा रोड़ से काबु करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कुरोड़ वासी धर्म सिंह की शिकायत अनुसार 21 दिसम्बर 2010 की रात्री उसके कलायत स्थित गोदाम से अज्ञात व्यक्ति बासमती धान की 40 बोरी चुरा ले गये। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपी द्वारा इस मामले में आरोपी गोकल उर्फ सतबीर की तलाश थी। अदालत द्वारा पीओ करार दिए जा चुके अरोपी के खिलाफ एक अन्य माममा दर्ज कर दिया गया है। थाना कलायत के हैडकांस्टेबल राकेश कुमार द्वारा व्यापक जांच कर ली गई है। आरोपी 29 मई को अदालत में पेश कर दिया गया।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.