राष्ट्रीय (02/08/2015) 
35 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत
पुलिस मान रही है आत्महत्या
तो परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने की सामान्य कार्यवाही
कनपटी पर लगी थी गोली
घर से सुबह गाड़ी लेकर निकला था मृतक
गाड़ी में ही खून से लत्पथ मिला मिला शव
देसी कट्टा भी गाड़ी से हुआ बरामद
रेवाड़ी । रेवाड़ी के अर्जुन नगर के रहने वाले करीब 35 वर्षीय एक युवक की गोली लगने से संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस जहां इसे आत्महत्या मान रही है तो परिजन इसे रंजिशन हत्या बता रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस जान-बूझकर इसे रफा-दफा करने की फिराक में है।
अर्जुन नगर का रहने वाला 35 वर्षीय सुनील आज सुबह करीब 6 बजे अपनी तवेरा गाड़ी लेकर घर से निकला था, लेकिन दो घंटे बाद जब किसी ने पटौदी रोड पर फ्लाईओवर के समीप उसी गाड़ी में उसका शव पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को मृतक के पास से देसी कट्टा भी बरामद हुआ और इसी के आधार पर पुलिस इसे हत्या नहीं वरन आत्महत्या मानकर कार्यवाही कर रही है। वहीं दूसरी ओर परिजन इसे रंजिशन हत्या बता रहे हैं। 
परिजनों का कहना है कि सुनील के पास आज सुबह उसके मोबाइल पर एक काल आई थी और उसी शख्स ने उसे घर से बाहर बुलाया था। इसके बाद उसका शव उसी की गाड़ी में ड्राईवर सीट पर पड़ा मिला तथा उसके हाथों में ही देसी कट्टा भी रखा हुआ था। उन्होंने आशंका जताई है कि पुलिस जान बूझकर हत्या को आत्महत्या में बदलना चाहती है। 
हम आपको बता दें कि सुनील का बड़ा भाई भी हत्या के एक मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद है। जबकि सुनील रेवाड़ी में ही एक सर्विस स्टेशन चलाता था।
अजय अत्रि
Copyright @ 2019.