राष्ट्रीय (04/08/2015) 
पैदल चलना साबित होगा हेल्थी लाइफ का मूल मंत्र स्वस्थ गाजियाबाद की मुहिम में
23 राज्यों में चल रही 7 दिवसीय मुहिम बोन एंड जॉइंट वीक का हुआ समापन
4 अगस्त को  प्रत्येक वर्ष इंडियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन ,बोन एंड जॉइंट दिवस के रूप में मनाता आ रहा है, २९ अगस्त से अनेक प्रकार की ७ दिवसीय जागरूकता कार्यशालाए शरू कि गयी जैसे, जन जागरूक रैली, यूथ लेक्चर , डॉ एव सामाजिक संस्थानों द्वारा देश के 23 राज्यों में एक साथ हों रही है जिनमे युवाओ को सड़क सुरक्षा के नियम सिखाये गए मुहिम के अंतिम दिन निशुल्क स्वास्थ शिविर जैन धर्मार्थ चिकित्सालय कवीनगर में लगाया गया जिसमे हड्डी से जुडी सभी समस्याओ की जाच की ओर निशुल्क उपचार एवं दवाईया बाटी गयी स्वस्थ गाजियाबाद के सपने को साकार करने मे लगे गाजियाबाद ओर्थोपेडिक क्लब की मुहिम में 4 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे से जैन धर्मार्थ चिकित्सालय कविनगर में शिविर लगाया जिसमे 200 से300 लोगो ने जाच करायी हड्डियों से जुडी सभी समस्यायों की जानकारी के साथ दवाई दी गयी सामाजिक संस्थाए जैसे गीतांजली वेल्फैर , रोटरी क्लब, लायंस क्लब, आई.एम.ऐ., गाजियाबाद प्रशासन , स्कूली बच्चे ओर आम जनता ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, 4 अगस्त का शिविर डॉ संजय जैन जी, डॉ युवराज शर्मा प्रेसिडेंट ( गाजियाबाद ओर्थोपेडिक क्लब ) , डॉ एम. के सक्सेना (हड्डी विश्ग्ये ) डॉ दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जैन धर्मार्थ चिकित्सालय कवीनगर में लगाया गया डॉ ने रागियो को बताया की जितना पैदल चलंगे स्वत रहेंगे और इस शिविर के साथ ,बोन एंड जॉइंट वीक का समापन हुआ,
Copyright @ 2019.