राष्ट्रीय (13/08/2015) 
पालिका परिषद् विद्यालयों के बच्चों की 'स्वच्छ भारत मिशन' पर चित्रकला प्रतियोगिता
नई दिल्ली :- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष नरेश कुमार ने आज पालिका परिषद् विद्यालयों के बच्चों के लिए 'स्वच्छ भारत मिशन 'विषय पर आयोजित एक चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया ।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए नरेश कुमार ने कहा कि इस 'स्वच्छ भारत मिशन' विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा को रंगों द्वारा अभिव्यक्त किया है । इस प्रकार की गतिविधियों से साफ-सफाई और स्वच्छता के विषय में बच्चों में जागरूकता बढे़गी । उन्होंने ने यह भी कहा कि समसामयिक विषयों पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन होते रहना चाहिए।
आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के 30 विद्यालयों के छठी से आठवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता के विभिन्न कक्षाओं की श्रेणियों के अन्तर्गत नौ विजेताओं को 'जागृति' ट्राफी से पुरस्कृत किया गया ।
इस प्रतियोगिता में पालिका परिषद् के स्वच्छता कर्मियों ने भी भाग लिया । जिनमें से तीन महिला कर्मचारियों को भी इस प्रतियोगिता के विजेताओं के रूप में पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर 'स्वच्छ भारत मिशन' के संदेश के प्रति बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया ।
Copyright @ 2019.