राष्ट्रीय (04/02/2016) 
कुंडी कनैक्शन खत्म करके बिजली चोरी रोकने के लिए प्रशासन को सहयोग दें ग्राम वासी -मनदीप कौर
कैथल :-  एसडीएम मनदीप कौर ने ग्राम वासियों का आह्वान किया कि वे कुंडी कनैक्शन खत्म करके बिजली चोरी रोकने के लिए प्रशासन को सहयोग दें तथा बिजली के बकाया बिलों की अदायगी करें। बिजली बिलों की नियमित अदायगी करने वाले उपभोक्ताओं को लगातार 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान बिल के साथ-साथ 5 किश्तों में अपना बकाया मूल बिजली बिल का भुगतान करने पर सरचार्ज माफ होगा। मनदीप कौर आज मुंदड़ी के लवकुश तीर्थ पर म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत प्रशासन व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम वासियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम वासी अपने-अपने घरों में यदि बिजली का मीटर नही है तो तुरंत कनैक्शन लें। बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंदड़ी गांव में बिजली की सप्लाई में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए चार लाईनमैन तैनात किए गए हैं। यदि फिर भी कोई बिजली संबंधि व्यवधान आता है तो वे उपमंडलाधिकारी या कार्यकारी अभियंता से संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना लागू करने के बाद 201 नए घेरलू कनैक्शन जारी किए गए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच से भी अनुरोध किया कि वे बिजली के बकाया बिलों का भुगतान करवाएं। यदि सभी ग्राम वासी नियमित रूप से बिजली बिलों का भुगतान करेंगे तथा बिजली चोरी रोकने के लिए मदद करेंगे, तो उन्हें 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जाएगी। हरियाणा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कदम बढ़ाते हुए एक जुलाई 2015 को जिला कुरूक्षेत्र के दयालपुर गांव से योजना म्हारा गांव-जगमग गांव शुरू की। अधीक्षक अभियंता डीवी धनखड़ ने कहा कि इस योजना के प्रथम चरण में 83 फीडरों के तहत आने वाले गांव में घेरलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति 12 घंटे से बढ़ाकर 15 घंटे प्रतिदिन की गई है। इस योजना के तहत राज्य में बिजली के मीटर में यदि कोई खराबी पाई जाती है तो उसे नि:शुल्क ठीक किया जाएगा। इस योजना के दूसरे चरण में इंश्यूलेटिड तारों को बदलने तथा घर के बाहर मीटर लग जाने के बाद बिजली आपूर्ति 15 घंटे से बढ़ाकर 18 घंटे प्रतिदिन कर दी जाएगी। ग्रामीणों द्वारा 90 प्रतिशत से ज्यादा बिजली बिलों के नियमित भुगतान करने पर बिजली सप्लाई 18 घंटे से बढ़ाकर 21 घंटे कर दी जाएगी। इसके बाद गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। जिला कैथल के गुहला विधानसभा क्षेत्र के गांव रसुलपुर व कवारतन, कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव ब्राह्मणीवाला व नरवल तथा कैथल विधानसभा क्षेत्र के मुंदड़ी और टीक गांव को म्हारा गांव जगमग गांव योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत बिजली चोरी रोकने में भी मदद मिलेगी। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रेम सिंह ने ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि बिजली की तकनीकी खराबी आने पर वे विभाग के कर्मचारियों की मदद लें। लाईन में गड़बड़ी या ट्रांसफार्म में किसी भी प्रकार की तकनीकी खामी की स्थिति में अपने आप बिजली उपकरणों को न छुएं। उन्होंने ग्राम पंचायत से अनुरोध किया कि सभी ग्राम वासियों को साथ लेकर बकाया बिलों के भुगतान के लिए प्रेरित करें। प्रेम सिंह ने कहा कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना सभी ग्राम वासियों के हित में है। इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ ग्राम वासियों का सहयोग भी जरूरी है। इस योजना से बिजली चोरी रूकने से ईमानदार उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता बीएस नरवाल, उपमंडल अभियंता सत्यवान नैन, सुभाष चंद्र, पूर्व सरपंच रामपाल व ग्रामवासी मौजूद रहे।
(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.