राष्ट्रीय (24/02/2016) 
जिला में संपत्ति को हुए नुकसान के आंकलन के लिए समितियां गठित
कैथल:- उपायुक्त निखिल गजराज ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जिला में संपत्ति को हुए नुकसान के आंकलन के लिए समितियां गठित की गई हैं। ये समितियां संपत्ति के प्रकार, संपत्ति के नुकसान का विवरण, नुकसान की संभावित राशि, पता तथा संपत्ति मालिक का नाम तथा पिता का नाम सहित पूर्ण विवरण आंकलन के बाद निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर प्रस्तुत करेंगी। संपत्ति को हुए नुकसान के निष्पक्ष एवं पारदर्शी आंकलन हेतू समितियों द्वारा वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि कलायत शहर में इस दौरान हुए संपत्ति के नुकसान के आंकलन के लिए उपमंडलाधीश बीर सिंह की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। पूंडरी कस्बा में हुए संपत्ति के नुकसान के आंकलन के लिए सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशिका डा. सुभिता ढाका की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। कैथल शहर में इस दौरान हुए संपत्ति के नुकसान के आंकलन के लिए उच्चाधिकारियों की अध्यक्षता में पांच समितियों का गठन किया गया है। जिला कराधान एवं आबकारी (कराधान) आरसी रंगा को कैथल शहर में संपत्ति को हुए नुकसान की संपूर्ण रिपोर्ट तैयार करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कैथल शहर में संपत्ति को हुए नुकसान के आंकलन के लिए पेहवा चौक से रेलवे लाईन, करनाल रोड कैथल क्षेत्र के लिए जिला राजस्व अधिकारी दलेल सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में सहायक उप निरीक्षक रमेश तथा ईटीओ वीके मल्होत्रा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। दूसरी समिति में रेलवे लाईन से करनाल बाईपास चौक तक कैथल के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जिसमें सहायक उप निरीक्षक सत्यवान तथा ईटीओ शिव कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है। स्थानीय करनाल बाईपास चौंक से सहकारी चीनी मिल तक क्षेत्र के लिए कैथल के तहसीलदार ओपी बिश्रोई की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमें सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह तथा ईटीओ आरके वर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। स्थानीय अंबाला रोड बाईपास से जींद रोड बाईपास तक संपत्ति के नुकसान के आंकलन के लिए कैथल के नायब तहसीलदार विजय कुमार की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इस समिति में सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार तथा ईटीओ पुनीत शर्मा को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों के अतिरिक्त कैथल शहर में अन्य स्थानों पर हुए संपत्ति के नुकसान के आंकलन के लिए पूंडरी के नायब तहसीलदार प्रकाश चंद की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जिसमें ईएसआई रमेश कुमार तथा टीआई शिव कुमार को शामिल किया गया है।
(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.