राष्ट्रीय (24/02/2016) 
जेएनयू और रोहित वेमुला हैं संसद में गरमागरम बहस का मुद्दा
बजट सत्र में आज लोकसभा और राज्यसभा में बसपा द्वारा वेमुला मामले पर हंगामे के कारण संसद दोपहर 2 बजे स्थगित कर दी गई। जानकारी के मुताबिक  हैदराबाद यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला के आत्महत्या का मामले पर भी प्रकाशडेल जनि की खबर है
हल ही में हुए जेएनयू विवाद में देश विरोधी नारे और उसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया की गिरफ्तारी से उठा विवाद भी लोकसभा में   चर्चा का बिषय है।सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही  कुछ विपक्षी सदस्यों ने कन्हैया मामले पर फौरन बहस कराने की मांग पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने अपनी जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की राज्यसभा में यह मुद्दा पहले से ही प्रस्तावित है तो सभी संबंधित मंत्री वहां हैं वे लोकसभा में बहस में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
वहीँ राज्यसभा में आज बसपा सदस्यों ने दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे और इससे कथित रूप से संबंधित केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही को चार बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बैठक शुरू होते ही बसपा प्रमुख मायावती ने रोहित का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जवाब की मांग की। उन्होंने इस मुद्दे से कथित रूप से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे, विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने और घटना की जांच के लिए गठित न्यायिक समिति में दलित सदस्य को शामिल किए जाने पर सरकार से जवाब की मांग की।
देवेन्द्र कुमार समाचारवार्ता 
Copyright @ 2019.