राष्ट्रीय (25/02/2016) 
बिट्टा बताये की वह किस आधार पर अपनी गाड़ियों पर लाल बत्ती का उपयोग कर रहे है-शांडिल्य
शांडिल्य बोले-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की रजिस्ट्रेशन रद्द करवाने के लिए भी बिट्टा कर चुके है प्रयास,पर मुहँ की खानी पड़ी
बिट्टा की संपत्ति की हो सीबीआई जांच,सुरक्षा के दम पर राजनीति कर रहे है बिट्टा

समालखा-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज समालखा पहुंचे यहाँ पहुंचने पर उनका फ्रंट क्र पानीपत के प्रधान मदन भारद्वाज व प्रदेश महासचिव विकाश ग्रोवर व फ्रंट के कई सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शांडिल्य ने आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा पर हमला बोला और कहा की बिट्टा शेवत पत्र जारी करें की उन्होंने 2002 में उन्हें दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने से रोका था उन्होंने कहा उस समय उनकी राजनितिक बुलंदी को देखकर बिट्टा बौखला गए थे और उनके रोकने के बाद भी मैंने अपने साथियों के दम पर आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाली जिसमे बिट्टा ने कोई सहयोग नही दिया। शांडिल्य ने कहा उस दिन के बाद बिट्टा ने उनके खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी और इसी के चलते उन्होंने मेरे खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा भी दर्ज करवाया जिसमे अदालत ने उन्हें बाइज्जत बरी किया और बिट्टा ने उनके एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की रजिस्ट्रेशन रद्द करवाने के लिए भी शिकायत दी इस मामले में भी बिट्टा को मुहँ की खानी पड़ी थी और बिट्टा की शिकायत को रद्द कर दिया गया था। शांडिल्य ने कहा उनके पाक आतंकवादियों के साथ-साथ बिट्टा से भी जान का खतरा है। वीरेश शांडिल्य ने मांग की बिट्टा की संपत्ति की जांच सीबीआई करें क्योंकि 1993 में बिट्टा के पास कुछ भी नहीं था और अब बिट्टा करोड़ों के मालिक कैसे बन गए। उन्होंने कहा मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा सुरक्षा के दम पर राजनीति करता है औ उन्होंने कहा बिट्टा शेवत पत्र जारी करें की वह किस आधार पर अपनी गाड़ियों पर लाल बत्ती का प्रयोग कर रहे है। शांडिल्य ने कहा की बिट्टा बताये की अब तक उनकी क्या उपलब्धि रही है आतंकवादियों के खिलाफ उन्होंने क्या कार्य किये है l वह सिर्फ राजनीति करके जेड सिक्यूरिटी लेकर घूम रहे है ।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जाट आरक्षण पर बोलते हुए कहा की जातीय हिंसा ने हरियाणा को भयभीत कर दिया और 1947 का विभाजन याद दिला दिया और जो लोग इसके जिम्मेवार हैं वो ना प्रदेश और ना अपने देश के हितेषी हैं ये लोग भारत माँ के सपूत नहीं हो सकते जो अपने ही भाइयो को मार रहे अपने उस प्रदेश को आग के हवाले कर रहे जहां भगवान कृष्ण ने सन्देश दिया हरियाणा पीरों फ़क़ीरों की धरती है जहा के बारे कहा जाता देशो में देश हरियाणा जिते दूध दही का खाना उस हरियाणा में आग लगाने उसकी शांति को भंग करने वाले बेनकाब हों और हरियाणा के हिंसक दंगो की जाँच केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के सिटींग जस्टिस से करवाने के आदेश दे ताकि इसके पीछे असली चेहरे बेनकाब हों । शांडिल्य ने कहा  की अपने ही घरो अपने ही लोगो को जातीय हिंसा की आग से जलाया जा रहा है इतनी चुनौती पाक आतंकवादियो नक्सलवादियो और देशद्रोहियों को देने की अपील वीरेश शांडिल्य ने की । उन्होंने फ्रंट की टीम से अपील की किसी हालात में फ्रंट इस आग को काबू करने में केंद्र और राज्य सरकार की मदद करे l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की वही केंद्र और राज्य सरकार हिंसा में मरने वालो के परिजनों को 50 लाख की राशि दी जाये और मरने वाले के यदि बच्चे और पत्नी हैं तो शिक्षा के मुताबिक नोकरी दी जाये और हिंसा में चाहे किसी बड़े दुकानदार का या छोटे का कोई भी नुकसान हुआ उसकी भरपाई केंद्र और राज्य सरकार करे। 
Copyright @ 2019.