राष्ट्रीय (26/02/2016) 
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ज़ील 2016 का शुभारंभ
दिल्ली के फतेहपुरबेरी इलाके के गुरूगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय  लिग्याज ललितादेवी संस्थान में दो दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव "स्पेक्ट्रम" का आज विधिवत् शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मसहूर फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे।
आदित्य पंचोली ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांलेेज लाइफ जीवन में एक ही बार आती है इसका आनंद ले और साथ ही राष्ट्रीय निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि यह वार्षिक कार्यक्रम अपने अंदर के उत्साह को रचनात्मक क्रियाकलापों में लगाने के अवसर है जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आएगा। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ललितादेवी की प्रेरणा से स्थापित लिंग्याज शिक्षण समूह अपने विभिन्न शाखाओं के माध्यम से देशभर के बच्चों को प्राइमरी से पीएचडी तक निखारते है। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक करतार सिंह ने भी कार्यक्रम में सिरकत की और छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होने कालेज प्रबंधन को हर तरीके का सहयोग देने का आश्वासन दिया । 
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अभिनेता आदित्य पंचोली के फिल्मो मशहूर गानो पर नृत्य प्रस्तुत किया साथ  साथ अभिनेता के फिल्मों की झलक दिखाई गयी जिसे देख कर अभिनेता काफी खुश हुए ।
दो दिवसीय कार्यक्रम में दिल्ली एवं एनसीआर के 40 से अधिक कालेज के 1200 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे है।कार्यक्रम में पारंपरिक पंजाब के भांगड़ा नृत्य से पाश्चात्य बैंड की भी झलक देखने को मिली।
Copyright @ 2019.