राष्ट्रीय (03/03/2016) 
मौजूदा सरपंच की मौत पर पूर्व सरपंच पर लगा प्रताड़ना का आरोप
रादौर के गावं पूर्णगढ़ के सरपंच सुभाष की मौत का आरोप पूर्व सरपंच पर लगा है। परिजनों का आरोप है की पूर्व सरपंच फर्जी डिग्री के झूठे केस में फ़साने का लगातार दबाव बना रहा था। जिसकी प्रताड़ना से डिफ्रेशन में आये  सरपंच सुभाष की तबियत खराब होने के बाद मौत हो गयी। सुचना पाकर मोके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज जांच शुरू कर दी है।
रादौर के गावं पूर्णगढ़ के सरपंच सुभाष चंद की देर रात पीजीआई में मौत हो गयी। आज सुबह जैसे ही उसका शव गावं में पंहुचा तो जहाँ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, वही ग्रामीणो में भी सरपंच की मौत पर रोष था। दरअसल सरपंच सुभाष चंद पर पूर्व सरपंच सुभाष कुमार ने फर्जी डिग्री का आरोप लगाया था जिसके बाद से  पूर्व सरपंच सुभाष कुमार बार बार सरपंच सुभाष चंद को पर जाली प्रमाणपत्र  का झूठा आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहा था। जिसकी प्रताड़ना से सरपंच सुभाष चंद डिफ्रेशन में जाने के कारण बीमार हो गया और देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। आज सुबह जैसे ही ग्रामीणो को सरपंच की मौत की खबर लगी तो आक्रोशित ग्रामीणो ने पुलिस को मोके पर बुला पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज दिया है। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।
Copyright @ 2019.