राष्ट्रीय (08/03/2016) 
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत शिक्षाविदों को ग्रेट मिशन अवार्ड से नवाजा गया
नई दिल्ली। ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान एवं पब्लिक स्कूल सेक्टर-5, द्वारका, नई दिल्ली के तत्वावधान में आज दिल्ली कैंट स्थित डाॅ. एस.राधाकृष्णन आडिटोरियम में महिला सशक्तिकरण लक्ष्य हमारा की थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि एन.सी.ई. आर.टी नई दिल्ली की डाॅ. पवन सुधीर एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया गया। संस्थान की प्रशिक्षणार्थी शिक्षिकाओं ओर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनोहारी सांस्क्ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिला सशक्तिकरण लक्ष्य हमारा की  थीम पर आधारित इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत दिल्ली के प्रमुख शिक्षाविदों को ग्रेट मिशन महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षाविदों में राष्ट्रीय षैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की  डा. पवन सुधीर, राज्य शैक्षिक अनुसंधान  एवं प्रशिक्षण परिषद्, डाईट आर.के.पुरम के प्रधानाचार्य डा. संजीव कुमार एवं सीनियर प्रवक्त डा.शारदा, शिक्षाविद् दयानंद वत्स,
        डा. सीमा तरुण बजाज, राजकुमार यादव, पुष्पेन्द्र कुमार प्रमुख हैं।
ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या डा. आशा वत्स एवं स्कूल की प्रिंसिपल राधा घई ने अपने कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी द्वारा प्रोत्साहित बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर आधारित नाटिका का भी संस्थान की शिक्षिकाओं द्वारा मंचन भी किया गया। प्रशिक्षणार्थी शिक्षिकाओं को मेरिट सर्टिफिकेट एवं गोल्ड मेडल  प्रदान किए गये। इसी मौके पर न्यू ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रमाणपत्र एवं गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने अपने संबोधन मे कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अपने स्तर पर  पहल करनी चाहिए ताकि बेटियां निरंतर आगे बढ सकें और पढ सकें। मुख्य अतिथि डा. पवन सुधीर ने ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनसे आग्रह किया कि वे स्वयं भी बेटियों के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत हों। समारोह का संचालन प्रभास घई ने किया।

-दयानंद वत्स
Copyright @ 2019.