
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक
ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करता था.नक्सली अजित की
उम्र करीब 48 साल
है और वो 1992 से नक्सलियों के अलग-अलग कमांडरों के लिए कारतूस सप्लाई का काम किया
करता था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते शुक्रवार अजित रे को गढ़चिरौली से
गिरफ्तार किया और उसके पास से 45 कारतूस बरामद किए. दरअसल जुलाई के महीने में स्पेशल
सेल ने रामकृष्ण सिंह को पकड़ा था जिसके पास से 407 कारतूस बरामद किए गए थे और 13
oct को संजय सिंह को 22 कारतूस के साथ पकड़ा था. दोनों ने
पूछताछ में बताया कि अजित रे नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करता है. स्पेशल सेल के
मुताबिक अजित रे 1992 से नक्सलियों के साथ काम कर रहा था और शुरूवाती दौर में लोकल कमांडर
संतोष अन्ना के साथ रहता था. लेकिन हाल ही में नक्सली अजित रे नक्सली कमांडर साई
नाथ से जुड़ गया था. आपको बता दे नक्सली कमांडर साई नाथ को अप्रैल के महीने में
सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था, इस मुठभेड़ में 40 नक्सली मारे गए थें. नक्सली आजीत रे को इससे पहले भी 4 बार गिरफ्तार किया जा चुका है.
साल 1991 और 1992 में उसे नक्सली गतिविधियों में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया था.
वहीं 2005 में उड़ीसा के नवरंगपुर में नकली
नोट के केस में, जबकि
2008 में भी ओडीशा में ही हथियार सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया जा
चुका है. दिल्ली पुलिस स्पेशल
सेल के मुताबिक नक्सली कमांडर साई नाथ के मारे जाने के बाद अजित नई कमांडर बनी
नर्मदा अक्का के संपर्क में आ गया. और पिछले कुछ समय से नर्मदा अक्का के लिए
कारतूस सप्लाई का काम करता था. फिलहाल स्पेशल सेल अजित रे से पूछताछ कर रही है.
स्पेशल सेल को आशंका है कि वो नक्सलियों के बारे में काफी अहम जानकारी साझा कर
सकता है. साहिल भांबरी की रिपोर्ट |