विशेष (18/05/2022) 
भगवंत मान सरकार व्यापारियों के लिए राहत की बजाय बनी आफत, नाक व छापे बंद ना होने पर व्यापारी बजाएंगे आंदोलन का बिगुल
कांग्रेस वअकाली दल के राज में भ्रष्टाचारी अफसरों पर, श्वेत पत्र जारी करे भगवंत मान सरकार

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की लुधियाना यूनिट की ओर से, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चेयरमैन पवन लहर व राज्य महासचिव सुनील मेहरा की अध्यक्षता में चौड़ी सड़क चौड़ा बाजार में की गई।इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि, पिछली सरकारों की गलत नीतियों से तंग आकर व्यापारियों ने पंजाब में बदलाव लाने के लिए आप सरकार को भारी बहुमत से चुनावों में जीत दर्ज करवाई।जिसका खामियाजा अब व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है।क्योंकि भगवंत मान सरकार ने चुनावी वायदे किए परंतु अभी तक उसे अमली जामा नही पहनाया।भगवंत मान सरकार ने चुनावों से पहले पंजाब में बंद हो चुके उद्योगों को राहत देकर चालू करवाने व राज्य से पलायन कर चुके उद्योगों को वापिस लाने का वायदा किया था।परंतु दो महीने बीत जाने पर अभी तक स्थिति ढाक के तीन पात जैसी है।व्यापारी वर्ग को सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज  अभी तक नही दिया गया।वही पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी काफी खराब है।जिसको लेकर बाहर से  कोईभी व्यापारी माल खरीदने पंजाब नही आना चाहता। अगर यही हाल रहा तो पंजाब का व्यापार कैसे चलेगा।व्यापारी तो पहले ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है।उसपर भगवंत मान सरकार की ओर से सेल्स टैक्स  व जीएसटी विभाग की ओर से ताबड़तोड़ नाके व छापे   मारे जा रहे हैं। जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।  मेहरा ने कहा, भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए व्हाट्सएप नंबर तो जारी कर दिया, अभी तक उस नंबर पर पड़ी शिकायतों का निवारण नहीं हुआ उन्होंने कहा कि, जो भ्रष्टाचारी हैं चाहे वो अफसर हो या व्यापारी सरकार उन पर शिकंजा कसे।आम व्यापारी को परेशान न करे। उन्होंने कहा कि, बादल सरकार और कांग्रेस के राज्य में बहुत से भ्रष्टाचार  फाइलें सरकार के पास लंबित पड़ी हैं, सरकार पहले उन पर कार्रवाई करें। चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि, व्यापारी टकराव नहीं चाहता है , व्यापारी सिर्फ व्यापार करना चाहता है ।अगर भगवंत मान सरकार में व्यापारियों को तंग  करना बंद ना किया , तो व्यापारियों को मजबूरन अपना  हक लेने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।धरने प्रदर्शन करने पड़ेंगे। जिसका खामियाजा भगवंत मान सरकार का होगा, उन्होंने कहा कि, व्यापारियों ने बड़ी आशा के साथ बदलाव को देखते हुए भगवंत मान सरकार को मौका दिया था, परंतु यह सरकार तो झूठ का पुलिंदा निकली। वहीं सरकार की ओर से अघोषित बिजली कटों से व्यापारी की नीद हराम हो चुकी है। चुनावों से पहले बिजली फ्री का दावा करने वाली भगवंत मान सरकार अघोषित बिजली कट लगा आम जनता को चुनाव जीतने की खुशी का तोहफा दे रही है

पंजाब से राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट।

Copyright @ 2019.