विशेष (23/05/2022) 
केंद्र की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना के, अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी-पुष्पेंद्र सिंगल
भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने, प्रेस रिलीज जारी करके कहा की, एक तरफ जब विश्व कई विपत्तियों से घिरा हुआ है,ऐसे समय में देश के सभी नागरिकों,विशेषकर गरीबों के हित में लिए केंद्र की भाजपा सरकार का इससे बड़ा निर्णय क्या होगा, जब केंद्र की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी माताओं-बहनों को गैस सिलिंडरों पर ₹200 की सब्सिडी तथा पेट्रोल व डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाकर क्रमशः ₹9.5 और ₹7 प्रति लीटर की कमी की। इस प्रशस्त करने के लिए मैं केंद्र की भाजपा सरकार का आभार प्रकट करता हूँ।
भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल  ने कहा की, पेट्रोल और गैस के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा शासित सरकारों से अनुरोध है कि, इस बार अपने प्रदेश की जनता को ईंधन के दाम घटाकर केंद्र सरकार के इस कदम का लाभ ज़रूर पहुंचाएं। नवंबर 2021 में गैर भाजपा सरकारों ने जनता को इस लाभ से वंचित रखा था। इस  निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी तथा माननीया वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण जी का धन्यवाद करता हूँ।और कहा की, पंजाब की भगवंत मान सरकार, बड़े बड़े वादें करने वाली बड़ी बड़ी गारंटीया देने वाली सरकार क्या पेट्रोल और डीजल में वैट कम करके पंजाब किं जनता को राहत देगीं।

पंजाब से राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.