विशेष (26/05/2022) 
अरविन्द केजरीवाल के शासन में खिलाड़ियों की जगह जानवरों को तवज्जो- चौ0 अनिल कुमार
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और खेल के मैदान उपलब्ध कराने की घोषणा त्यागराज स्टेडियम में कुत्तों को घुमाने की घटना के बाद, पूरी तरह झूठी साबित हो गई है। उन्होंने कहा कि, जब खिलाड़ियां के प्रशिक्षण के तैयार स्टेडियम में उन्हें समय से पूर्व ही प्रशिक्षण खत्म करने के निर्देश जारी कर दिए गए है क्योंकि दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव सायं अपने कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम आते है।


चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि, सुविधाओं से दूर रहने की झूठी और गुमराह करने वाली घोषणाओं के बाद केजरीवाल क्या उनके मंत्री और अधिकारी भी विशेष सुविधाओं से लेस है। दिल्लीवासियों के सामने सादगी का ढ़ोंग करने वाले अरविन्द केजरीवाल मौजूदा सरकारी बंगले को संवारने और अपनी सुविधा के लिए उसमें स्वीमिंग पूल बनाने के लिए करोड़ो रुपये बर्बाद कर रहे है। अपने को आम आदमी बताने वाले केजरीवाल 35 लाख रुपये की कार और 64 सुरक्षा कर्मियों के घेरे में चलते है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि , जब मुख्यमंत्री शाही रहेंगे तो उनके आधीन अधिकारियों से भी ऐसी ही हरकत की उम्मीद रहेगी।

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.