विशेष (26/05/2022) 
पंचायती ज़मीनों से कब्ज़े हटाने का अभियान जारी, नकोदर के गाँव जहाँगीर में 11 एकड़ 7 कनाल, 15 मरले ज़मीन से कब्ज़ा छुडवाया
ग्रामीण विकास और पंचायती विभाग को जालंधर डिविज़न में अब तक 1036 एकड़ 3 कनाल 12 मरले ज़मीन से कब्ज़े छुडवाया: जगविन्दरजीत सिंह संधू
• पंचायती ज़मीनों पर क़ब्ज़ों के ख़िलाफ़ अभियान रहेगा जारी, बनती कार्यवाही होगी
 

पंजाब सरकार की तरफ से पंचायती ज़मीनों से नाजायज कब्ज़े छुडावाने के लिए चलाए अभियान के , अंतर्गत आज ज़िला प्रशासन ने सब डिविज़न नकोदर के गाँव जहाँगीर की पंचायत को 11 एकड़ 7 कनाल 5 मरले ज़मीन का कब्ज़ा दिलाया। पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के आदेशों पर नाजायज क़ब्ज़ों के ख़िलाफ़ ज़िले में कार्यवाही लगातार जारी है जिसके अंतर्गत हलका विधायक इंद्रजीत कौर मान के दिशा -निर्देशों पर गाँव जहाँगीर में तीन दशक पुराना कब्ज़ा हटाया गया।  
एस.डी.एम नकोदर रणदीप सिंह हीर ने जानकारी देते बताया कि, यह कब्ज़ा लगभग 30 साल से हुआ था, जिससे आज ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के आधिकारियों की तरफ से बनती कार्यवाही कर हटाया गया।  इस दौरान डिविज़न डिप्टी डायरैक्टर ग्रामीण विकास और पंचायती जगविन्दरजीत सिंह संधू ने बताया कि, जालंधर डिविज़न में अब तक कुल 1036 एकड़ 3 कनाल 12 मरले ज़मीन से नाजायज कब्ज़े हटाए गए। उन्होंने कहा कि, पंचायती ज़मीनों से कब्ज़े हटाने का अभियान इसी तरह जारी रहेगा और नाजायज क़ब्ज़ों के ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही कर पंचायती ज़मीनें छुडवाई जाएंगी। 
 डिप्टी डायरैक्टर ने बताया कि, बुद्धवार को विभाग की तरफ से चलाए अभियान के अंतर्गत नकोदर के गाँव जहाँगीर में 11 एकड़ से अधिक ज़मीन से कब्ज़ा छुड़वाने के साथ-साथ ज़िला कपूरथला के गाँव अलोदीपुर में 146 एकड़ 4कनाल और 1मरला ज़मीन से नाजायज कब्ज़ा छुडवाया गया। उन्होंने बताया कि, इससे पहले विभाग की तरफ से जालंधर के नूरमहल ब्लाक के गाँव महेड़ू और भोगपुर ब्लाक के गाँव बूलेवाल में भी बड़ी स्तर पर कब्ज़े छुडवाए गए है।  इस अवसर पर पंचायत अधिकारी जरनैल सिंह, पंचायत सचिव तरलोक सिंह, सरपंच हरदेव सिंह औजला, कानून्गो इकबाल सिंह और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 
कैप्शन –नकोदर ब्लाक के गाँव जहाँगीर की ग्राम पंचायत को 30 साल पुराना कब्ज़ा छुडवा कर दिलाते समय कार्यवाही करते हुए ग्रामीण विकास और पंचायतों विभाग के अधिकारी और कर्मचारी।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.