विशेष (28/05/2022) 
एयरटेल कंपनी के सेलज़मैन से जुड़ी लूट की घटना निकली फर्जी, आरोपी काबू
कमिशनरेट पुलिस ने 24 घंटों में लूट की, कथित घटना से पर्दा हटाते हुए आरोपी प्रताप कुमार को 70 हज़ार रुपए लूटने की फर्जी कहानी को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि, गत दिवस एक लूट की घटना सामने आई थी, जिससे सम्बन्धित शिकायतकर्ता प्रताप कुमार ने बताया था कि, मोटरसाईकल सवार तीन नौजवानों ने उसका पीछा किया और 70,000 रुपये से भरा थैला उनको सौंपने के लिए कहा, जोकि उसने दुकानदारों से एअरटैल कंपनी के सेलज़मैन के तौर पर एकत्रित किये थे। उन्होंने बताया कि तुरंत कार्यवाही करते पुलिस टीमों की तरफ से पूरे मामले की जांच शुरू की गई और कई स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज की जांच की गई, जिस में ऐसे कोई बाइक सवार लुटेरे नहीं मिले। इसके बाद पुलिस की तरफ से प्रताप कुमार से गहराई के साथ पूछताछ की। जिसने खुलासा किया कि उसने अपने कर्ज़े से बचने के लिए यह साजिश रची थी।
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि, आरोपी के बयानों अनुसार वह एक और फर्म पंकज इंटरप्राईज़ के लिए काम करता था, जिस का उसके सिर 98,000 रुपए का कर्ज़ था। आरोपी ने आगे खुलासा किया कि, उसने एयरटैल के सेलज़मैन के तौर पर दुकानदारों से 70,000 रुपए एकत्रित किये थे, जो उसने एयरटैल कंपनी के पास जमा करवाने की , बजाय अपने कर्ज़े की अदायगी के तौर पर पंकज इंटरप्राईज़ को सौंप दिए। उन्होंने यह भी बताया कि, एयरटैल कंपनी से किसी भी तरह की कार्यवाही से बचने के लिए प्रताप कुमार ने एक फ़र्ज़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया और दावा किया कि उस की तरफ से एयरटैल कंपनी के लिए एकत्रित की सारी रकम बाइक सवार लुटेरों ने लूट ली, जिन्होंने पैसों के साथ उसके दो मोबाइल भी लूट लिए। पुलिस ने उस से 69,000 रुपए और दो मोबाइल भी बरामद किये गए हैं, जिनको आरोपी की तरफ से लूटे जाने का दावा किया गया था।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.