विशेष (29/05/2022) 
प्रधानमंत्री मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत, जालंधर ज़िले में अब तक 2 लाख से ज्यादा परिवारों ने उठाया लाभ
कोविड तालाबन्दी दौरान गरीब परिवारों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से शुरू की गई , प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जालंधर ज़िले में अब तक 2,44,247 लाभपातरी परिवारों को करीब 890826.20 क्विंटल गेहूँ बाँटा जा चुका है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते ज़िला ख़ुराक और स्पलाई कंट्रोलर हरशरनजीत सिंह ने बताया कि, यह योजना अप्रैल 2020 में शुरू की गई थी। इस योजना अधीन अनाज बाँट के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति महीना गेहूँ मुफ़्त दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि, योजना के अंतर्गत पाँच पड़ाव पूरे हो चुके है और दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के 5वें पड़ाव दौरान लाभपातरी परिवारों में 191267.60 क्विंटल गेहूँ की बाँट की जा चुकी है।  
ज़िला ख़ुराक और स्पलाई कंट्रोलर ने आगे बताया कि , सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत छठे पड़ाव (अप्रैल 2022 से सितम्बर 2022 तक) का एलान भी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत गेहूँ की बाँट जल्द शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि , विभाग की तरफ से योग्य लाभपातरियों को योजना का लाभ देने के लिए पूरी तनदेही के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, ज़िले में 900 से अधिक राशन  के डिपू द्वारा उक्त गेहूँ की बाँट दौरान लोगों को सही तोल और पूरी मात्रा में गेहूँ मुहैया करवाने पर पूरा ज़ोर दिया जाता है जिससे हर योग्य लाभपातरी को स्कीम का बनता लाभ मिल सके।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.