विशेष (02/06/2022) 
नगर निगम की प्राथमिकता, मानसून दौरान जलभराव से ऐसे मिलेगी लोगों को राहत
मानसून से पहले लोगों को जलभराव से राहत देने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर सभी निर्माण कार्य बड़े स्तर पर पूरा कर लिया गया है। बस बिजली कनेक्शन मिलने के बाद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी अनुसार पानी में बैक्टीरिया खत्म करने के लिए चार टैंक बनाए गए हैं। इन एस.बी.आर. टैंकों में पानी को साफ करने के लिए पहले टैंक आक्सीजन दी जाएगी, दूसरे में पानी की गंदगी साफ की जाएगी, तीसरे में टैंक में साफ पानी और चौथे टैंक में पानी को बैक्टीरिया रहित करके नाले में छोड़ दिया जाएगा। 
नगर निगम द्वारा प्लांट के लिए 800 किलोवाट बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से मिट्ठापुर, फोलड़ीवार, धीना, अलीपुर, खांबड़ा को बरसात के पानी से राहत मिलेगी। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने निगम कमिश्नर दीपशिखा शर्मा लेने आएगी। उनका कहना है कि, मानसून से पहले-पहले इस सीवर प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए फोलड़ीवाल में 50 एम.एल.डी. का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और बस्ती पीरदाद में 15 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि, इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर दो जनरेटरों के द्वारा टेस्टिंग भी कर ली गई है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.