विशेष (03/06/2022) 
ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो जालंधर की तरफ से ब्लाक स्तर पर प्लेसमेंट कैंप 7 जून से
ज़िले के युवाओं को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाने के मंतव्य से ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर की तरफ से 7से 24 जून, 2022 तक ब्लाक स्तर पर प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे है।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते ज़िला रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो, जालंधर के डिप्टी डायरैक्टर यशवंत राय ने बताया कि सक्योरिटी गार्ड की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर की तरफ से सक्योरिटी और इंटेलिजेंस सर्विसिज (एस.आई.एस.) के सहयोग से ब्लाक स्तर पर 12 प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 7 जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, फ़िल्लौर में प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। जबकि 8जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, नकोदर, 9जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, आदमपुर, 10 जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, भोगपुर में कैंप लगाए जाएंगे। इसी तरह 13 जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, जालंधर पूर्वी, 15 जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, जालंधर पश्चिमी, 16 जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, मेहतपुर, 17 जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, रुड़का कलाँ में प्लेसमेंट कैंप लगाए जाएंगे। इसके इलावा 20 जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, नूरमहल, 21 जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, लोहियाँ ख़ास, 22 जून को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर, शाहकोट और 24 जून को ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर में प्लेसमेंट कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए कैंप में कम से -कम 10वीं शैक्षिक योग्यता वाले युवा भाग ले सकते है। डिप्टी डायरैक्टर ने बेरोजगार युवाओं को इन प्लेसमेंट कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569 -20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.