विशेष (06/06/2022) 
आई डी एच सी सोसाइटी ने पौधारोपण कर, मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर हुमन केयर सोसाइटी की तरफ से , पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक रामलीला ग्राउंड पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस बार पौधारोपण कार्यक्रम आईटीसी सोसाइटी ने  डीडीए हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट तथा किचन केयर गैस एजेंसी के साथ मिलकर किया ।  रामलीला ग्राउंड पार्क में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा पौधारोपण किया गया, इसमें मुख्यत: नीम,जामुन, अश्वगंधा, अशोका जैसे पौधों का  वृक्षारोपण किया गया। आई ङी एच सी सोसायटी  की  चेयर पर्सन  सुनीता अरुण  ने बताया कि, उनकी यह संस्था पिछले 10 साल से लगातार समय-समय पर दिल्ली के कई इलाकों में इसी तरह से पौधारोपण जैसे कार्यक्रम करते आ रहे हैं अकेले शकरपुर की बात करें , तो तकरीबन अभी तक 100 से ज्यादा पौधे वह लगा चुके हैं। वहीं आई डी एच सी सोसाइटी की तरफ से संस्था के अध्यक्ष अरुण निशाना बताया कि, उनकी यह एजेंसी पिछले कई सालों से लगातार समय-समय पर दिल्ली के कई इलाकों में इसी तरह से पौधारोपण जैसे कार्यक्रम करते आ रहे हैं इस बार आईडीएचसी सोसायटी  ने दो दर्जन से ज्यादा पौधे लगायेँ हैं। पिछले दो सालों से कोविड की वजह से फ्रेश एयर कितनी जरूरी होती है इसका सब लोगों को पता चल चुका है । इसलिए सभी लोग ज्यादा ज्यादा से पौधे लगाए ताकि पर्यावरण स्वच्छ होकर सभी को साफ सूत्री ऑक्सिजन मिल सकेगी।  इस मौके पर संस्था के  मनमोहन सिंह, मुकेश, विपिन मित्तल व सुनीता अरुण, प्रेमा पालीवाल, सुधा जी एवं किचन केयर गैस एजेंसी की ऑनर संतोष गुप्ता, आरपी सिंह, रमेश जोशी, चक्रेश चतुर्वेदी और संतोष सिंह उपस्थित थे |

Copyright @ 2019.