विशेष (06/06/2022) 
के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने, पर्यावरण संरक्षण के प्रति फैलाई जागरूकता

के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के एनवायरनमेंट साइंस विभाग एवं एन.सी.सी. विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, इस दौरान इस वर्ष के थीम सिर्फ एक धरती को आधार बनाकर पोस्टर मेकिंग, रंगोली, एक्सटेंशन लेक्चर एवं पौधा दान कैंपेन जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया , जिनमें 200 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया, छात्राओं ने जहां अपने पोस्टरज़ एवं रंगोली के द्वारा पर्यावरण को पैदा होते खतरों, प्रदूषण एवं इसकी रोकथाम के बारे में बात की, वहीं  साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी सभी को जागरूक किया, इसके अलावा छात्राओं ने चिकित्सक एवं सजावटी पौधों को दान भी किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि, सेहतमंद एवं कुशल समाज के सृजन में साफ-सुथरे पर्यावरण का बेहद खास महत्व है जो पर्यावरण संरक्षण हम सब की मौलिक ज़िम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि, ऐसे आयोजन इस महत्वपूर्ण विषय के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करने में बेहद कारगर साबित होते हैं, इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर,  वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, श्रीमती आनंद प्रभा, इंचार्ज, के. एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल एवं श्रीमती सुफालिका, एनवायरनमेंट साइंस विभाग तथा इंचार्ज, एन.सी.सी. के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट


Copyright @ 2019.