विशेष (08/06/2022) 
डिप्टी कमिशनर ने योग्य उम्मीदवारों को, समय पर अप्लाई करने की अपील की
ज़िले में ठेके के आधार पर भरी जाने वाली पटवारियों के खाली पदों के लिए योग्य सेवामुक्त पटवारी /कानून्गो को समय पर अप्लाई करने की अपील की, डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि, ज़िला प्रशासन की तरफ से जालंधर में ठेके के आधार पर माल पटवारियों के 221 खाली पद भरे जाने है, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 9 जून 2022 है। 
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि, यह पूरी भर्ती 31 जुलाई 2023 तक एक साल के लिए होगी और चुने गए उम्मीदवारों को 25,000 रुपए प्रति महीना फिक्स तनख़्वाह दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि, इस पद के लिए अप्लाई करने की अधिक से अधिक आयु 64 साल है और आवेदक विरुद्ध कोई अपराधिक केस या विभागीय जांच पैंडिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि , यह नियुक्तिया सिर्फ़ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए की जाएंगी और चुने गए पटवारी को माल रिकार्ड में सीधी पहुँच के द्वारा ट्रांसफर करने का अधिकार नहीं होगा और वह अपने सम्बन्धित ए.एस.एम /डी.एस.एम. के द्वारा ही काम करेंगे। 
डिप्टी कमिशनर ने योग्य सेवामुक्त पटवारी /कानून्गो को इन पदों के लिए समय पर अप्लाई करने की अपील करते बताया कि, ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स के कमरा नंबर 212, सदर कानून्गो शाखा में 9जून, 2022 को आवेदक 5 बजे तक आवेदन जमा करवा सकते है। आवेदक को अर्ज़ी के साथ अपने सेवामुक्ती के आदेशों की कापी साथ नत्थी करनी होगी। साथ ही स्व घोषणा भी देनी होगी, जिसमें लिखा हो कि उसके विरुद्ध किसी भी अदालत की तरफ से कोई सज़ा नहीं सुनाई गई और न ही उसके ख़िलाफ़ कोई कोर्ट केस /जांच /एफ.आई.आर. पैंडिंग है।

पंजाब से  अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.