विशेष (08/06/2022) 
झाड़ियों में लगी भीषण आग ने लिया भयानक रूप, 7 कारें जल कर हुई राख
जालंधर-लुधियाना हाईवे में कोसमो एजेंसी नजदीक खड़ी पुरानी गाड़ियों को आग लग गई। घटना में 7 गाड़ियां राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग लगी हुई जगह पर पहुंची। इस दौरान सबसे पहले कैंट से गाड़ी भेजी गई। आग ज्यादा होने के कारण हेडक्वाटर से दूसरी गाड़ी भी भेजी गई। दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया है कि, 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू डाल दिया गया है। घटना वाली जगह के पर हाई वोलटेज की तारों निकलती हैं। इसी कारण शार्ट सर्किट होने से झाड़ियों में आग लग गई, जिसकी चपेट में गाड़ियां आ गई। यही नहीं आग के साथ के प्लांट में भी फैल गई थी परन्तु समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ। जल्द मामले की रिपोर्ट बना कर पुलिस आधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

पंजाब से  अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.