विशेष (14/06/2022) 
जिला रोज़गार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा लगाए गए, प्लेसमेंट कैंप में 15 नोजवानों को रोजगार के लिए चुना
जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, जालंधर की तरफ से आज ब्लाक विकास एवं पंचायत दफ्तर, जालंधर पूर्वी में प्लेसमैंट कैंप लगाया गया, जिसमें 15 नौजवानों को मौके पर ही रोजगार के लिए चुना गया। 
इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते हुए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, जालंधर के डिप्टी डायरेक्टर जसवंत राए ने बताया कि, ब्यूरो की तरफ से एस.आई.एस. (सिक्योरिटी व इंटेलीजैंस सर्विसीज़) के सहयोग से यह कैंप लगाया गया था, जिसमें 22 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 15 उम्मीदवारों को मौके पर रोजगार के लिए चुना गया। डिप्टी डायरेक्टर जसवंदत राए ने बताया कि , अगला प्लेसमैंट कैंप 15 जून को ब्लाक विकास एवं पंचायत दफ्तर, जालंधर पश्चिम में लगाया जा रहा है। जिसमें 21 से 37 साल की आयु, कद 168 सैंटी मीटर, छाती 80 -85 सैंटी मीटर, कम से कम 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता वाले पुरूष उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। डिप्टी डायरेक्टर ने योग्य उम्मीदवारों को कैंप में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि, ज्यादा जानकारी के लिए हैल्प लाईन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट



Copyright @ 2019.