विशेष (17/06/2022) 
कीर्ति नगर को वर्ल्ड-क्लास फर्नीचर मार्केट के रूप में बदलेगी, केजरीवाल सरकार
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री की ये विजिट मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित बाजारों के पुनर्विकास की घोषणा के बाद हुई है। कीर्ति नगर मार्केट पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण में चुना गया है| वर्तमान में बाजार की फर्नीचर हब के रूप में पहचान है जिसे पुनर्विकास के बाद और आगे बढ़ाया जाएगा और बाजार को एक अनूठे ब्रांड के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “ कीर्ति नगर दिल्ली-देश व पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन फर्नीचर मार्केट में शामिल है और दिल्ली की पहचान है| पुनर्विकास के बाद हम इसे एक नया लुक देने का काम करेंगे, जिससे व्यापारियों व खरीददार दोनों को एक बेहतर अनुभव मिले| उन्होंने कहा कि, कीर्ति नगर मार्केट के  सभी व्यापारी बहुत उत्साहित है|  पुनर्विकास की पूरी प्रक्रिया सरकार और व्यापारी आपसी सहयोग के साथ दिल्ली की शान इस मार्केट को विश्वस्तरीय बनाने का काम करेंगे| विजिट के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बाजार में व्यापारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझने के लिए उनसे बातचीत की और उनके सुझाव लिए | 

इस मौके पर  सिसोदिया ने कहा कि, कीर्ति नगर मार्केट दिल्ली की पहचान है और केजरीवाल सरकार इस मार्केट का पुनर्विकास कर इसे दिल्ली ही नहीं पूरे विश्व में फर्नीचर के क्षेत्र में एक नई पहचान देने का काम करेगी और एक ब्रांड के रूप में विकसित करेगी, ताकि हर दिल्लीवासी अपने इस बाजार पर गर्व कर सकेगा| उन्होंने कहा कि, वर्तमान में मार्केट में कुछ बुनियादी सुविधाओं का अभाव है| लेकिन केजरीवाल सरकार ने अब इसके पूरे स्वरुप को बदलने का बीड़ा उठाया है| सरकार और व्यापारी साथ मिलकर इन कमियों को दूर करेंगे | 

उन्होंने बताया कि, सभी व्यापारी बहुत उत्साहित है और इस पूरी प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और अपने शानदार सुझाव दे रहे है| परियोजना के हिस्से के रूप में हम क्या कर सकते हैं, इस बारे में उनके पास बहुत सारे विचार हैं। उनके सभी सुझावों को ध्यान में रख कर बाजार के पुनर्विकास की योजना तैयार की जाएगी| साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की टीम बाजार के पुनर्विकास के सभी पहलूओ की स्टडी कर रही है| 

 सिसोदिया ने कहा कि, बाजार के पुनर्विकास को लेकर कुछ काम होना शुरू हो गया है जो जल्द दिखना शुरू हो जाएगा साथ ही सरकार पुनर्विकास के बाद राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस मार्केट के ब्रांडिंग का काम करेगी| बाजार में विभिन्न गतिविधियों में लगे युवाओं की अपस्किलिंग के लिए सरकार द्वारा उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा| 

पुनर्विकास परियोजना का विवरण देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, केजरीवाल सरकार का लक्ष्य बाजार के चारों ओर एक अनूठा अनुभव विकसित करना है। “पुनर्विकास के तहत, हम बाजार को नया रूप देंगे। यहां पूरे ओवरहेड पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को अंडरग्राउंड किया जाएगा| यहां बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएगी व मार्केट के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा ताकि यहां आने वाले लोगों के लिए खरीददारी का एक बेहतर और वर्ल्ड क्लास अनुभव सुनिश्चित किया जा सकें|  साथ ही पार्किंग प्रबंधन का काम भी किया जाएगा और डिजिटल साइनज लगाए जाएंगे| 

ज्ञात हो कि रोजगार बजट के तहत दिल्ली के आइकोनिक बाजारों का पुनर्विकास करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पांच बाजारों का चयन किया गया है| जिसकी पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषणा की गई| बाजारों के चयनित होने की इस प्रकिया के बाद अगले फेज में  इनके पुनर्विकास से संबंधित डिज़ाइन तैयार किए जाएंगे और इस पूरी प्रक्रिया में व्यापारियों के सुझाव का ख़ास ध्यान रखा जाएगा|

Copyright @ 2019.