विशेष (18/06/2022) 
अग्निपथ योजना को लेकर पंजाब में बवाल, पुलिस ने बढ़ाई इस रेलवे स्टेशन की सुरक्षा
केंद्र सरकार की भारतीय सेना के लिए हाल में शुरू की गई , अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश के साथ-साथ पंजाब में भी होने लगा है। पंजाब में सैकड़ों की तादाद में युवाओं द्वारा रोष प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। युवाओं ने अपने भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए, केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी के तहत आज युवाओं द्वारा किए जा रहे रोष प्रदर्शन के चलते, जालंधर रेलवे स्टेशन में स्थिति काफी तनावपूर्ण देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न हो सके। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी इस भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ युवाओं में गुस्सा है। युवाओं को अग्निवीर के रूप में सेना की ट्रेनिंग देकर काम देने की योजना ने हैरान कर दिया है। बता दें कि  केंद्र सरकार ने थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार वर्ष की संक्षिप्त अवधि के लिए की जाएगी। इस योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस वर्ष करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.