विशेष (30/06/2022) 
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के, अधीन जिले में 25462 लाभपातरी रजिस्टर

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अधीन जिले में 25462 लाभार्थियों को रजिस्टर किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि, इस योजना अधीन सरकारी अस्पताल में पहले बच्चे के गर्भधारण गर्भवती महिला को और दूध पिलाने वाली माँ को 5000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन किशतों में दी जाती है। उन्होंने कहा कि, इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को अंतिम माहवारी के 150 दिनों के भीतर नजदीकी आंगनबाडी केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन करवा कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्ड बनाना जरूरी है।
घनश्याम थोरी ने कहा कि , इस योजना के अधीन ब्लाक आदमपुर की 2186 लाभार्थी महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ब्लाक भोगपुर 1825, जालंधर अर्बन 3468, जालंधर ईस्ट 3001, जालंधर वेस्ट 2305, लोहियांखास 1893, नकोदर 2533, नूरमहल 1716, फिल्लौर 2626, रुड़का कलां 1798 तथा शाहकोट में 2111 गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलाने वाली माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि, इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जरूरतों में सुधार करना है।  थोरी ने कहा कि योजना के अधीन लाभार्थियों के खाते में तीन किश्तों में 5000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। पहली किश्त एक महिला के गर्भधारण के 150 दिनों के भीतर नजदीकी आंगनबाडी केंद्र में पंजीकरण के बाद प्राप्त होती है, जबकि दूसरी किशत 2000 रुपये की गर्भावस्था जांच के छह महीने पूरे होने पर दी जाती है और तीसरी किशत बच्चे के जन्म की रजिस्ट्रेशन और पहला टीकाकरण करने पर दी जाती है।जिला प्रोग्राम अधिकारी इन्द्रजीत कौर ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि, इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी आंगनबाडी केन्द्र या जिला को-आडीनेटर से 96465-29039 पर संपर्क कर सकते है।

पंजाब से  अश्वनी ठाकुर की  रिपोर्ट

Copyright @ 2019.