विशेष (01/07/2022) 
कल्याण विभाग ने पालिका परिषद् सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वाले, कर्मचारियों को किया सम्मानित
कल्याण विभाग नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने आज  कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मासिक सेवानिवृत्त कार्यक्रम में , परिषद उपाध्य्क्ष सतीश उपाधयाय ने  मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और 59 पालिका परिषद् कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर  फूलों और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।उपाध्याय ने कहा कि, कोविड की वजह से न केवल यह कार्यक्रम हो पा रहा था अपितु कर्मचारियों को मिलने वाले सेवानिवृत्ति लाभ में भी देरी आ रही थी और इस वजह से सालो से कार्य करने वाले कर्मचारी अपनी ही कमाई हुई पूंजी के समय पर मिलने के लिए परेशान हो रहे थे । उन्होंने कहा कि, आज दोबारा से इस कार्यक्रम के शुरू होने से कर्मचारियों के बीच फिर से उत्साह का माहौल है । उन्होंने कहा की , आज आप यहाँ से जो अपने जीवन की पूंजी ली जा रहे हैं आप उसका सदुपयोग करे और अपने भविष्य के लिए भी संभाल कर रखे । उन्होंने सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की पेंशन और अन्य भुगतानों को समय पर किया जाने के लिया पेंशन विभाग के सहायक लेखा अधिकारी की भी सराहना की । इस अवसर पर पालिका परिषद् सदस्य विशाखा सैलानी भी उपस्थित थी उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज आपका कामकाजी जीवन एक सकारात्मक नोट के साथ समाप्त होता है। पीछे मुड़कर देखें, आपको केवल उपलब्धि और संतुष्टि मिलेगी और आगे देखें एक नया जीवन आपका इंतजार कर रहा है, एक ऐसा जीवन जो कहता है कि बहुत सारे अद्भुत क्षण अभी व्यतीत होने हैं।इस अवसर पर किशन कुमार निदेशक (कल्याण), कल्याण विभाग के  सहायक श्रम कल्याण अधिकारी नरेंद्र शर्मा , सहायक श्रम कल्याण अधिकारी श्रीकृष्ण , नरेंदर (आर एम आर ) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे |

Copyright @ 2019.